Trending Now




बीकानेर,कथित हिंदूवादी नेता उपदेश राणा के नाम की हत्या की सुपारी लेने के मामले में नयाशहर थाना क्षेत्र के युवक को गुजरात पुलिस ने डिटेन किया है। आरोपी का नाम विश्वकर्मा गेट निवासी 25 वर्षीय अशोक सुथार उर्फ अबू बकर बताया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया है कि गुजरात की सूरत की स्पेशल क्राइम ब्रांच की पुलिस कल बीकानेर आईं थी पुलिस ने युवक के बारे में बताया जिसकी कुछ संदिग्ध चैटिंग उन्होंने किसी व्यक्ति को पकड़ा था उसके फोन में मिली थी इस व्यक्ति का नाम अशोक सुथार उर्फ अबू बकर है जिसको हम अभी लेकर आए हैं जॉइंट इन्वेस्टिगेशन हो रहा है विभिन्न एजेंसी और उनके द्वारा जीआईसी की करवाई जा रही है और जो भी अगर इसके खिलाफ ऐसा कुछ जिसमें मिलता है इसके पास है इसकी इंटेरोगेशन से तो बीकानेर पुलिस द्वारा भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी। परंतु इस व्यक्ति को सूरत पुलिस ने पकड़ा है उसे व्यक्ति के साथ चैटिंग है कुछ पाकिस्तान के नंबरों के साथ चैटिंग है कुछ अन्य लोगों के साथ भी संदिग्ध चैटिंग है जिनके खिलाफ अभी इसे अनुसंधान किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पूर्व काजी सोहेल अबू बकर ने उपदेश राणा का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रूपए देने का ऐलान किया था। इस पर हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा ने शिकायत की। सूरत पुलिस ने काजी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में अब नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी अशोक को पकड़ा गया है। अशोक की कॉल रिकॉर्डिंग्स में आपत्तिजनक बातें सामने आई है। मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा भी बताया जा रहा है। अशोक बीकानेर में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाता था। लेकिन डेढ़ दो माह से उसके दिल्ली में होने की ख़बर थी। बीती रात पुलिस ने उसे विश्वकर्मा गेट स्थित पुश्तैनी मकान से पकड़ा है।

Author