Trending Now




बीकानेर,आज सोहनलाल आई.ए.एस मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर की अध्यक्षता में पंचायत समिति पूगल अन्तर्गत कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों सहित समस्त पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई।

समीक्षा में बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग अन्तर्गत संचालित विकास एवं फलैगशिप योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पंचायत क्षेत्र में महानरेगा के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जावे एवं व्यक्तिगत श्रेणी तथा एनआरएम श्रेणी के कार्यो को अधिक से अधिक करवाया जावें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व वर्षो के बकाया आवासों के लाभार्थियों से व्यक्गित सम्पर्क कर उन्हे प्रेरित करते हुवे बकाया आवासों को पूर्ण करवाने का कार्य अतिशीघ्र करवाया जावे ताकि पात्र व्यक्तिओं को पक्के आवास उपलब्ध हो सके इसी के तहत ऐसे आवास जिनमें महानरेगा के तहत मस्टररोल जारी होने शेष है उन कार्यो पर प्राथमिकता से मस्टररोल जारी कर श्रमिक नियोजन करवाते हुवे कार्य पूर्ण करावें। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रत्येक पंचायत व राजस्व ग्राम को मॉडल /आदर्श ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वीकृत विभिन्न गतिविधियों में विभागीय लक्ष्य अनुसार कार्य सम्पादित करवायें। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग अन्तर्गत संचालित राज्य वित आयोग षष्ठम , 15 वां केन्द्रीय वित आयोग तथा विधायक / सांसद स्थानीय निधि के तहत स्वीकृत ऐसे कार्य जो कि अपूर्ण है , उनको निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाना सुनिश्चित कर समायोजन हेतु पत्रावलियां संबंधित कार्यालय को प्रेषित की जानी सुनिश्चित करावें।
विभिन्न फलैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुवे  मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पैण्डिग सत्यापन हेतु लाभार्थियों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर अतिशीघ्र सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जावे ताकि पात्र व्यक्तिओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्राप्त हो सके। समस्त ग्राम विकास अधिकारियों / कनिष्ठ सहायकों तथा कार्यालय कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि विभागीय आदेशानुसार समस्त पत्र व्यवहार राजकाज पोर्टल से माध्यम से किया जावे ताकि कार्य में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से गोपाराम विकास अधिकारी , विजय सिंह जाखड एवं सदासुख सहायक अभियंता द्वारा प्रस्तुत की गई।
उक्त समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा समस्त कार्मिकों को निर्देश दिये गये कि केन्द्र एवं राज्य की द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों एवं पात्र व्यक्तिओं को प्राप्त हो इस संबंध में समस्त कार्मिक अपनी पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से कार्य करते हुवे विभागीय दिशा-निर्देशानुसार एवं लक्ष्य अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Author