बीकानेर,सनातन रक्षा मंच की ओर से जगदगुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की बीकानेर में होने वाली धर्मसभा के पाेस्टर का विमोचन शनिवार को लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी में किया गया। आयोजक समिति के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि पोस्टर का िवमोचन महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती महाराज, सींथल के पीठाधीश्वर क्षमाराम महाराज, शिवबाड़ी के अधिठाता विमर्शानंदगिरि महाराज, कनखल महामंडलेश्वर सदाशिवानंद महाराज, महिर्ष भृगु संस्थान के पीठाधीश्वर महाराज गोस्वामी सुशील ने किया। कार्यक्रम में वरुण शर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पंडित यज्ञ प्रसाद जी शर्मा, शास्त्री गायत्री प्रसाद शर्मा मौजूद थे। पोस्टर का विमोचन करते हुए विशोकानंद ने कहा, यह बीकानेर के लिए बड़ी हर्ष की बात है कि चारों पीठों में से एक पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य बीकानेर की धरा पर पधार रहे हैं। शहरवासियों को इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। वहीं सींथल के पीठाधीश्वर क्षमारामजी ने कहा, बीकानेर की धरती को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का सान्निध्य मिलेगा। हमें उनके कुछ सीखने को ही मिलेगा। विमर्शानंद गिरि ने कहा, बीकानेर की भूमि पर बड़े-बड़े संताें के कदम पड़े हैं। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के आगे के बाद बीकानेर की धरती और पिवत्र हो जाएगी। हमें इस मौका का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। विदित रहे कि 12 जून को जगतगुरु शंकराचार्य की बीकानेर में धर्मसभा होगी। शंकराचार्य तीन दिन बीकानेर में रहेंगे। 13 को वे गो रक्षा संकल्प यात्रा निकालेंगे। जगतगुरु शंकराचार्य के बीकानेर आगमन की तैयारियां शुरू हो गई है।
11 जून को बीकानेर आ जाएंगे शंकराचार्य अिवमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, कई जगह होगा पादुका पूजन :
बीकानेर। जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 11 जून को बीकानेर पहुंच जाएंगे। 12 जून को धर्मसभा होगी। इसके अलावा रात को जागरण होगा। 13 जून को सुबह वे अपने शिष्यों को दीक्षा देंगे। इसके अलावा प्रश्नकाल होगा। प्रश्नकाल के बाद शंकराचार्य की पादुका पूजन होगा। इसके लिए सनातन रक्षा मंत्र के कार्यालय में पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। सनातन रक्षा मंच की ओर से 5 जून से खेतेश्वर बस्ती में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा का वाचन भाईश्री करेंगे।