Trending Now




बीकानेर,पण्डित बाबूलाल लाल शास्त्री ज्योतिष शोध संस्थान द्वारा 40 दिवसीय रुद्राष्टाध्यायी एवं वैदिक शिव पूजा विधि प्रशिक्षण के शिविर का शुभारंभ योगी शिव सत्यनाथ जी नवललेश्वर महद्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस अवसर पर शिव सत्यनाथ महाराज ने कहा कि आज के युग में हम सनातन की परंपराओं को भूलते जा रहे हैं।ऐसे में इस प्रकार के शिविर के माध्यम से बच्चों को सनातन की ओर लौटने के लिए कारगर साबित होंगे। ।उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए वैदिक विधि से शिव उपासना करने की बात कही ।शिविर संयोजक पं राजेन्द्र किराडू ने बताया शिविर में रुद्राष्टाध्यायी व वैदिक शिव पूजा विधि के साथ शिव- महिम्न स्तोत्र रुद्राष्टाटक शिव तांडवआदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिदिन यजुर्वेद के भद्रसूक्त का अध्ययन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर अनेक प्रबुद्ध‌जन पण्डित मुरलीधर, पण्डित मदनगोपाल ,पण्डित उमेश आदि ने मंत्रोच्चारण द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित के साथ वेदपाठ किया। पण्डित हिमांशु किराडू ने बताया प्रथम दिन- विद्यार्थियों ने वेद‌ पाठ सीखना प्रारंभ किया।शिविर नित्य सायं साढ़े 6 से सायं 8 बजे तक चलेगा। पं किराड ने बताय इस समारोह में सम्‌म समय पर साधू संत महात्मा एवं विद्वानों द्वारा कर्मकांड विषय पर उद्‌बोधन होगा। शिविर की समाप्ति के दिन सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं श्रेष्ठ छात्रों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। शिविर के दौरान रुद्राभिषेक का प्रयोग विधि प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में वेदाध्ययन प प्रहलाद व्यास द्वारा दिया जाएगा।

Author