Trending Now




बीकानेर,शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशानुसार पवन कुमार वृताधिकारी सदर के सुपरविजन में बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए परिवादी के खेत से 13 •खेजडी के पेङ एवं 3 बबूल के पेङ काट के ले जाने के मुल्जिम को गिरफ्तार किया।

बीछवाल सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि 5 सितम्बर 2021 को परिवादी श्री प्रभूराम पुत्र श्री चूनाराम मेघवाल निवासी कोटडी, जोङबीङ थाना जेएनवीसी ने रिपोर्ट दी थी कि रोही गैरसर स्थित मेरे खेत में से कोई व्यक्ति 13 खेजड़ी के पेङ व 3 बबूल के पेङ काट कर ले गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया

अनुसंधान अधिकारी रेवन्तराम हैड कानि. ने मुल्जिम का पता कर मुल्जिम बिशनाराम पुत्र नानूराम मेघवाल निवासी गैरसर बीकानेर को नामजद किया। मगर मुल्जिम पिछले एक माह से अपना निवास स्थान छोड़कर फरार था, जो बार बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। कल दिनांक 7 अक्टूबर की रात्रि को मुल्जिम के गैरसर रोही में होने की आसूचना पर श्री रेवन्तराम हैड कानि. मय टीम द्वारा दबिश देकर मुल्जिम बिशनाराम को रोही गैरसर की एक ढाणी के पास से गिरफ्तार किया। मुल्जिम को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है। सत्यमेव जयत

Author