Trending Now












बीकानेर,जिले के पंतग-माझां विक्रेताओं की सोमवार देर शाम हुई अहम मिटिंग में शासन-प्रशासन की पाबंदी के बावजूद आखातीज पर हुई चाइनिज माझें की ब्रिकी पर गहरी नाराजगी जताने के साथ पंतगबाजी के आगामी सीजन में चाइनिज माझें की पूर्णत: बहिष्कार का निर्णय लिया गया तथा पंतगबाजी के इस सीजन में चाइनिज माझें से आहत हुए लोगों के लिये सांत्वना व्यक्त की गई। मिटिंग में बीकाजी पंतग उद्योग एवं विक्रेता समिति का गठन किया गया। समिति में सर्वसम्मति से कैलाश चंद्र मोदी,शिव भार्गव और साबीर भाई को संरक्षक,असलम भाई को अध्यक्ष,नरेन्द्र कुमार खत्री को उपाध्यक्ष, फैजल  हुसैन को सचिव,मनोज बिस्सा को सह सचिव,मेघराज वैद्य को कोषाध्यक्ष, अभिषेक गहलोत और गुरदीप शर्मा को संगठन मंत्री,शुभम रंगा ,अमित भाटी और हेमन्त गुप्ता को मीडिया प्रभारी,नियुक्त किया। जबकि भवानी शंकर मोदी,गोर्वधन ओझा, लियाकत भाई, निजाम भाई, जीवन लाल, पप्पू मोदी को कार्यकारिणी सदस्य मनौनित किये गये। इस मौके पर पंतग विक्रेताओ ने समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया। नव नियुक्त अध्यक्ष असलम भाई ने बताया कि जल्द ही समिति का रजिस्ट्रेशन करवाया जाकर इसे जिला उद्योग संघ में सम्मलित किया जायेगा। मिटिंग में जयपुर के बलराम, दिल्ली के नितिन जैन,बरेली के शानु भाई,अतीक भाई,अनीष भाई,प्रेमजी,अनु भाई,अनिल मिश्रा,हसन,मनोहर,अरमान समेत बीकनेर,नोखा,श्री डूंगरगढ और लूणकरणसर के पंतग विक्रेता भी मौजूद रहे।

Author