Trending Now












बीकानेर,तापमान में आए उछाल के कारण हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी अस्पतालों में हीट वेव के रोगियों के लिए प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है। इसके तहत संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल के डी वार्ड को हीटस्ट्रोक वार्ड बनाकर वहां इमरजेंसी दवाओं का स्टॉक कर दिया गया है। अभी इससे पीड़ित रोगी पीबीएम नहीं पहुंचा है।

पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक पी के सैनी ने बताया कि डी वार्ड का फ्यूमिनिकेशन करवाकर उसे हीट स्ट्रोक वार्ड बना दिया गया है। वहां 10 बेड हीट स्ट्रोक मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्ड में दो बड़े फ्रीज हैं,जिनमें आइसपैक का स्टॉक कर दिया गया है। सभी इमरजेंसी दवाओं भी रखवा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि हीट स्ट्रोक के मरीज तापमान 45 पार होने पर आना शुरू होते हैं। अभी तक ऐसा कोई मरीज नहीं आया है। मगर हमारी तैयारी एकदम पूरी है।

Author