Trending Now












बीकानेर,वारदात:- दिनांक 04.10.2021 को परिवादी  रामगोपाल ने दर्ज कराया की मेरी फर्म मै रामनारायण कॉन्ट्रेक्टर का मुनीम राम कुमार मतड पुत्र गिरीराज जी मतड निवासी दम्माणी चौक बीकानेर जो मेरी फर्म में बैक लेन देन का कार्य करता है। इसने लेबर के खातों में पैसा ट्रांसफर बताकर अपने परिचितों के खातों में पैसे ट्रांसफर करके टीडीएस लैबर के नाम से कटवा दिया तथा लेबर के खातों में पैसे नहीं डाले व कम्पनी को करीब 02 करोड़ रूपये की चपत लगाई जिस पर थाना नयाशहर पर प्रकरण धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया जाकर तपतीश सुपुर्द श्री चन्द्रजीतसिह उप निरीक्षक के की गई ।

कार्यवाही:- श्रीमती प्रीति चन्द्रा आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर पुलिस व शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया आईपीएस अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशानुसार सुभाष शर्मा वृताधिकारी वृत नगर सुपरविजन में मुल्जिम राम कुमार मतङ, की शीघ्र गिरफतारी हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर थानाधिकारी थाना नयाशहर गोविन्द सिंह चारण ने एक टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में मुल्जिम राम कुमार मतड पुत्र गिरीराज जाति मतड़ ब्रहामण उम्र 27 साल निवासी रमाणा पुरोहितो की गली दम्माणी चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को आज दिनांक 07.10.2021 को गिरफतार किया गया व प्रकरण में गबन की गई राशी के संबंध में मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदात:- मुल्जिम परिवादी की फर्म में मुनीम के पद पर कार्य करता था तथा परिवादी

को अपने विश्वास मे लेकर लेबर को पैसे देने के लिये परिवादी के फर्म के खाते की जानकारी अपने पास रख ली तथा लेबर को पैसे देने लग गया तो मुल्जिम ने आराधिक षडयंत्र रचते हुए लेबर के खातों के बजाय अपने रिश्तेदारों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिये और बिल्टी लेबर के नाम पर काट देता जिससे परिवादी को शक नहीं हो इस प्रकार मुल्जिम ने कुछ ही समय मे करीब 02 करोड़ रूपये की चपत परिवादी की फर्म को लगा दी ।

गठित टीम:-

1. श्री गोविन्दसिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नयाशहर 2. श्री चन्द्रजीतसिह उप निरीक्षक पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

3. श्री बलवीरसिंह

4. श्री मुखराम

 

Author