Trending Now




बीकानेर,जयपुर,छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट सीनियर एवं मास्टर चैम्पियनशिप बीकानेर स्थित मोहता जसवंत सिंह भवन में दिनांक 11 व 12 मई को आयोजित की गई।

पेनचक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट एवं राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चैयरमैन डाॅ खानु खान बुधवाली ने मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि इंडोनेशिया मार्शल आर्ट्स पेनचक सिलाट खेल राजस्थान प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चयनित महिला एवं पुरुष भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें।
कार्यक्रम को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर सहसंयोजिका शोभा सारस्वत तथा नेशनल फैडरेशन ओबजर्वर हेमलता मिश्रा ने भी संबोधित किया।
आयोजन सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि पेनचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष से 45 वर्ष तक की सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 19 गोल्ड के साथ जयपुर ग्रामीण जिला खिलाड़ियों ने ओवरऑल प्रथम स्थान, बीकानेर जिले 06 गोल्ड के साथ द्वितीय स्थान तथा चुरु जिला ने 03 गोल्ड के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्टेट सेक्रेटरी पुरन जाट ने बताया कि चैम्पियनशिप में पेनचक सिलाट खेल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयु, स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया तथा आल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड में प्रमुखता से खेला जाता है।

Author