बीकानेर,प्रवीण बक्शी डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर प्रवीण बक्शी डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर ने आज सीमावर्ती क्षेत्र 14 बीडी ग्राम पंचायत सभागार में सीमावर्ती क्षेत्र के सरपंच पूर्व सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्री प्रवीण बक्शी डीआईजी इंटेलिजेंस ने सीमावर्ती क्षेत्र में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया श्री प्रवीण बक्शी ने सर्वप्रथम 14 बीडी ग्राम प्रांगण में स्थित शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की स्मारक पर पुष्प अर्पित करके हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात अपने उद्बोधन में बताया कि सीमा सुरक्षा बल सुरक्षा की पहली पंक्ति में कार्यरत है एवं सीमावर्ती लोग सुरक्षा की द्वितीय पंक्ति में कार्यरत है वर्तमान समय में युवाओं में नशा की लत लगातार बढ़ती जा रही है इससे उनका भविष्य लगातार चौपट होता जा रहा है इस समय उनको अपना समय अध्ययन एवं अपने भविष्य को बनाने में लगाना चाहिए। समय को वह नशा करके बर्बाद कर रहे हैं इसलिए सीमावर्ती लोगों का दायित्व बनता है कि बाहर से आने वाले संदिग्ध लोग एवं स्थानीय संदिग्ध लोगों को बीएसएफ को सूचित करें एवं जो स्थानीय ड्रग सप्लायर हैं उनके बारे में सूचित करें ताकि उनके ऊपर लगाम लगाई जा सके।श्री प्रवीण बक्शी डीआईजी इंटेलिजेंस ने बताया कि आगामी समय में सीमावर्ती क्षेत्रों में इस नशाखोरी को कम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ शारीरिक खेलकूद का आयोजन किया जाएगा जिससे कि उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके साथ ही साथ युवाओं को भारतीय सेना अर्ध सैनिक बलों एवं अन्य सेवाओं में भर्ती के संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी एवंउनकी विशेष मापदंडों के अनुसार तैयारी करवाई जाएगी ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग भी भारतीय सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा चयनित हो सके। क्योंकि प्रथम पंक्ति में भारतीय सैनिक कार्यरत हैं तो द्वितीय पंक्ति जब भी अच्छे बलशाली युवा होंगे तो अच्छी सेवाओं में और बेहतरीन कार्यों में लगे होंगे डीआईजी ने बताया कि इन सभी पहलुओं पर सरपंच एवं पूर्व सरपंचों को भी अमल करके लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम में 14 बीडी सरपंच श्री राजाराम कसवां का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया कि कम समय में इतना भव्य आयोजन 14 बीडी पंचायत सभागार में आयोजित किया। श्री राजेंद्र बेनीवाल पूर्व सरपंच 2 कालूवाला ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम सीमा सुरक्षा के बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं बाहर से आने वाले संदिध लोगों की जानकारी हम तुरंत बीएसएफ जी ब्रांच को देते हैं।सीमा सुरक्षा बल रात्रि में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी करती है एवं हमारा दायित्व बनता है कि हम भी उनका सहयोग करें एवं सीमा पार से आने वाली नशीली दवाओं के रोकथाम के लिए हम भी बीएसएफ का साथ दें ।साथ ही साथ अभी वर्तमान समय में ड्रोन के द्वारा नशीली दवाओं की सप्लाई की जा रही है तो हम ग्रामीण सहयोग करेंगे तो अच्छी लगाम लग सकेगी इस अवसर पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार,इंस्पेक्टर तारा चंद यादव,दिनेश कसवां,सरपंच 20 बीडी चेतराम भांभू,सरपंच 2 कालुवाला कालूराम भाटी,सरपंच 22 केवाईडी प्यारेलाल,सरपंच कुलदीप भांभू,पूर्व सरपंच 20 बीडी सतपाल और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक