Trending Now




बीकानेर,जिले में मौत के मांझे से एक जने की सांसे अटक गई। गनीमत रही कि जान बच गई। प्रशासन की लापरवाही से पिछले दो दिनों में चाइनीज मांझे की बिक्री परवान पर रही। जिसके चलते कई जने इसका शिकार हुए। चाइनीज मांझे के कारण एक युवक का गला कट गया ओर उसके दो दर्जन से ज्यादा टांके आएं है। बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार कोरिया मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक लीलाधर मेघवाल जैसे ही कचहरी से थोड़ा आगे पहुंचा तभी वह बिजली के दो खंभों पर फंसे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। सड़क के बीचों बीच बिजली के खंभों में फंसी चाइनीज मांझे की चपेट में गर्दन आ गई। मांझे की चपेट में आते ही लीलाधर ने मोटर साइकिल रोककर हेलमेट उतारा तो उसकी गर्दन से खून बह रहा था। उसे बेहोशी की हालत में राहगीरों की मदद से तत्काल पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसके गले में करीब 25 से अधिक टांके लगे हैं। डॉक्टरों ने लीलाधर की गंभीर हालत को देखते हुए उसका ऑपरेशन शुरू किया।

जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। आदेश के बावजूद शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खूब बिक्री हुई। इसको लेकर एक बार भी प्रशासन की ओर से चैंकिग अभियान नहीं चलाया गया। न ही संबंधित थानाधिकारियों ने पतंग विक्रेताओं की दुकानों को खंगाला। मंजर यह है कि शहर में कितनी पतंग विक्रेताओं की दुकानें है इसका आंकड़ा भी प्रशासन के पास नहीं है। बिना लाइसेंस के बेधड़क पतंगों व मांझे की बिक्री हुई। जिसको लेकर प्रशासन बेखबर ही रहा।

Author