Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शहर के ऐतिहासिक स्थल व मोहल्ले बुधवार सुब एक रंगीन आभा लिए नजर आए। युवक युवतियों की 11 टोलियां अलन अलग स्थानों पर अलसुबह से ही हाथों में तरह तरह के रंगों से रंगोलिय बनाती नजर आई। अलसाई भोर में लोग उठे तो उन्हें अपने मोहल्लों में रंगोलियां बनाते युवक युवतियां व महिलाएं दिखीं तो वह सहसा ठिठव गए। हर कोई यह जानने को उत्सुक नजर आया कि आखिर अलसुबह मोहल्लों में युवक युवतियों की टोलियां क्या कर रही है। इन टोलियों ने सडकों को ही केनवास बना लिया तथा अलग अलग थीम पर रंगोलियां बनानी शुरु कर दी। शहर का हेरिटेज चैक कहा जाने वाला दम्मानी चोक व संस्कारों का चोक बारहगुवाड, ऐतिहासिक जस्सूसर गेट, नगरसेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर, कोटगेट, जूनागढ व ऐतिहासिक रामपुरिया हवेलियां के अहातों में बाल विवाह की रोकथाम का संदेश देने वाली, बेजुबान पक्षियों को पतंगबाजी के दौरान नुकीले मांझों से बचाने वाली, शहर में स्वच्छता का संदेश देने वाली, हजार हवेलियों के शहर को चाईनीज मांझे से बचाने वाली, कला व साहित्य के सरोकार से लेकर सामाजिक जीवन का संदेश देने वाली अनेक रंगोलियां बनाई गई। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने भी इन युवक युवतयों की टोलियों को बहुत सराहा। I

दरअसल ये आयोजन नगर स्थापना दिवस के मौके पर नगर स्थापना दिवस समारोह समिति, विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थाना व रोटरी क्लब आपफ रायल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। पहली बार समूचा बीकानेर शहर सुबह 6 से 10 बजे के मध्य रंगीलो बीकानेर की थीम पर रंगोलियों से रंगीन नजर आया। कलरपफुल रंगोलियां दूर से ही आकर्षण का केंद्र बनी रही। रंगोलिया के इस आयोजन की संयोजक रचना रंग ने बताया कि शहर के 11 ऐतिहासिक स्थानों पर उनकी टीम की ओर से रंगोलिया बनाई गई थी

Author