बीकानेर,नगर स्थापना दिवस पर कई साल बाद राजपूत समाज और जाट समाज के लोग एक साथ बैठकर मीठा खीचड़ा खाया। पूर्व विधायक नरपतसिंह राजवी के बेटे अभिमन्युसिंह राजवी ने राज परिवार की इस परंपरा को वापस शुरू करने का प्रयास किया। दरसल बीकानेर स्थापना में गोदारा जाटो का बढ़ा योगदान रहा इस लिए राव बीका जी ने सभी जाट सरदारों को मीठा खीचड़ा जीमाकर अपने रिश्तों को और सुदृढ़ करते हुए कहा, मेरे वंश में बीकानेर के आने वाले राजा का राजतिलक पांडु जी गोदारा के वंशजों के हाथ से ही होगा। लेकिन करीब 40 साल से बंद इस परंपरा को फिर से शुरू के पीछे अभिमन्युसिंह राजवी का कहना है की राजनितिक कारणों से दोनों समाजो के बीच कुछ दुरी आज देखने को मिल रही है इस लिए इस परंपरा को वापस शुरू किया है वही जाट समाज के लोगो ने भी इस पहल को सराहा करते हुए कहा की यह शुरुआत अच्छी है जिससे दोनों समाजो में प्रेम बढ़ेगा।