बीकानेर,पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा पीबीएम चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग में मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोगियों के लिए अति आवश्यक काले चश्मे निशुल्क भेंट किए जाने का क्रम लगातार जारी है।
इसी क्रम में मंगलवार को समिति के सदस्यों द्वारा पीबीएम नेत्र रोग चिकित्सालय में विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर और अन्य स्टाफ को 600 काले चश्मे सप्रेम भेंट किए गए।
समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नेत्र चिकित्सालय में रोगियों के लिए काले चश्मों की भारी मांग को देखते हुए समिति द्वारा वर्ष पर्यन्त इनकी निशुल्क आपूर्ति का कार्य हाथ में लिया गया है और भामाशाहों के सहयोग से अब तक कुल 4300 चश्मे भेंट किए जा चुके हैं ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित के साथ समुन्द्र सिंह राठौड़, श्याम सिंह हाडला, विजय सिंह पड़िहार, अजय खत्री, दृष्टि आचार्य, शंकरलाल मेहरा, मदन मोदी इत्यादि समिति सदस्य उपस्थित रहे।
नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर और स्टाफ ने इस पुनीत कार्य के लिए समिति का आभार व्यक्त किया।