Trending Now




बीकानेर शहर तीज त्यौहार और अपनी परंपराओं के लिए जाना जाता है और इसके साथ ही बेजुबानों के दर्द को अपना दर्द मान निस्वार्थ उनकी सेवा में लगना यहां के लोगों का मिजाज रहा है । उसी क्रम में बीकानेर नगर स्थापना दिवस अक्षय तृतीया पर लोगो द्वारा पतंग बाजी कर खूब आनंद के साथ इस पर्व को मनाया जाता है। लेकिन हाल ही में चाईनीज मांझे के बढ़ते अवैध क्रय विक्रय के कारण इस जानलेवा मांझे से सैकड़ो पक्षी और इंसान चोटिल होने के मामले देखने को मिल रहे है जिसमे पक्षियों को तो इलाज के अभाव में अपनी जान भी गवानी पड़ती है। परमार्थ सेवा समिति द्वारा इन बेजुबानों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चाइनीज मांझे के बहिष्कार करने , झूलते मांझे को नष्ट करने , रात के समय आतिशबाजी न करने और घायल पक्षी का उपचार करने जैसी बातों को लेकर एक विशाल वाहन रैली के माध्यम से बीकानेर के शहरी क्षेत्र में जन जागृति फैलाने के का कार्य किया गया जिसे बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद जी व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में लगभग 100 से ज्यादा वाहन पर सैकड़ो युवक युवतिया और समाज के मौजीज लोग बेजुबानों की आवाज बने। बीकानेर की जीव प्रेमी जनता ने परमार्थ रैली का जगह जगह जलपान और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और अपना समर्थन दिया। समिति अध्यक्ष अविनाश व्यास “श्रीधर” ने बताया कि बीकानेर का एक एक युवा बेजुबान असहाय जीवो के खातिर आज सड़को पर है और प्रशासन से मांग करता है की चाइनीज मांझे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर इस मांझे को शहर से नष्ट करवाए, घायल होने वाले पक्षियों के लिए वेटनरी डॉक्टरों की स्पेशल टीम और ड्यूटी लगाई जाए और जो पक्षी मांझे से अपने पंख गवां चुके है उनके रख रखाव का स्थान निश्चित किया जाए। समिति ने अपना हेल्प लाइन नंबर भी लोगो में रेली के माध्यम से पहुंचाया जिससे घायल पक्षियों का समिति द्वारा प्राथमिक इलाज किया जा सके। समिति की महिलाए , बच्चे, युवक, युवतियां ने सार्वजनिक रूप से यह संकल्प लिया और जनता को भी दिलाया की वे चाइनीज मांझे का बहिष्कार करेंगे, झूलते मांझे को नष्ट करेंगे और घायल पक्षी का इलाज करेंगे। इस अवसर पर सैकड़ो जीव प्रेमी लोगो ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई।

Author