Trending Now












श्रीगंगानगर। शहर के सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी कॉलेज में किसी जरूरी काम से आई युवती का पर्स छीनकर भागने वाले युवकों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले। इससे वारदात करने वाले युवकों का पता लगाने में मदद मिली। इनके बारे में अनुमान होने पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, रायसिंहनगर के वार्ड 28 में सी ब्लॉक निवासी राजकुमार पुत्र दीनदयाल ने बताया कि चार अक्टूबर को वह अपने बेटी शिवांगी के साथ एसडी बिहाणी कॉलेज आया था। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे कॉलेज से निकलने लगे तो शिवांगी का हैंडबैग कुछ देर के लिए उसने हाथ में ले लिया। इसी दौरान दो मोटर साइकिल सवार युवक आए और हैंडबैग छीन कर शिव चौक की तरफ भाग गए। बैग में साढ़े चार हजार रुपए और आईडी आदि थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई भजनलाल को सौंपी। जवाहर नगर थाने के एसएचओ की देखरेख में एएसआई भजनलाल, कांस्टेबल कृष्ण साहू और अजय कुमार की टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई शुरू की। दोनों अज्ञात स्नैचरों को चिन्हित किया गया तथा गुरुवार को आरोपी पुरानी आबादी की लबेर कॉलोनी निवासी आशीब खान पुत्र रफीक खान और पुरानी आबादी के वार्ड चार निवासी शिवा पुत्र विजय कुमार को वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।

Author