बीकानेर,मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली पटेल नगर स्थित संस्था कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट का आईआईटी मेंस का परिणाम बीकानेर संभाग में सवेश्रेष्ठ रहा। संस्था के 18 विद्यार्थियों में 99 प्रतिशत टाईल से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमें रोहन गुप्ता ने कक्षा 12वीं के साथ 99.90 प्रतिशत टाईस हासिल कर बीकानेर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अक्षय कुमार ने 99.7976 प्रतिशत टाईल, पार्थ खत्री ने 99.7766 प्रतिशत टाईल, एश्वर्य बिश्नोई ने 99.75 प्रतिशत टाईल, पालस लाहोटी ने 99.72 प्रतिशत टाईल, कार्तिक अग्रवाल ने 99.7194 प्रतिशत टाईल, आशीष चौधरी ने 99.677 प्रतिशत टाईल, प्रतीक सुथार ने 99.66 प्रतिशत टाईल, अजय सोनी ने 99.59 प्रतिशत टाईल, निशांत प्रजापत ने 99.58 प्रतिशत टाईल, प्रतीक बंसल ने 99.56 प्रतिशत टाईल, प्रशांत शर्मा ने 99.42 प्रतिशत टाईल, महेन्द्र सियाग ने 99.38 प्रतिशत टाईल, इशिता उपाध्याय ने 99.31 प्रतिशत टाईल, शिखर जिंदल ने 99.25 प्रतिशत टाईल, सचिन कुमार भादू ने 99.28 प्रतिशत टाईल, धानी शर्मा ने 99.22 प्रतिशत टाईल तथा गोपालराम ने 99.10 प्रतिशत टाईल अंक प्राप्त किये हैं।
12 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथ ही 99 प्रतिशत टाईल से अधिक अंक व 27 विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत टाईल से अधिक अंक तथा 60 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत टाईल से अधिक अंक अर्जित किये है तथा संस्थान के कुल 120 से अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी (एडवांस्ड) के लिए क्वालिफाई किया है।
कक्षा 9 से 12 तथा टार्गेट एनईईटी (नीट) व आईआईटी का नया बैच सोमवार दिनांक 29 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है।
एनईईटी (नीट) व आईआईटी के विद्यार्थियों के लिए पृथक-पृथक बैच बनाये जाएंगे जिसमें विद्यार्थियों की संख्या सीमित होगी ताकि हर एक विद्यार्थी पर विशेष ध्यान रखा जा सके। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के बैच भी पृथक-पृथक रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट के मोबाइल नंबर 9928111865 पर कॉल /वाहट्सअप द्वारा संपर्क कर सकते है।