Trending Now












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, महापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में भैरुदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रष्ट श्री डूंगरगढ़ के मांगीलाल डा पूनम चंद मोहनलाल प्रेम कुमार बाफना निर्मल कुमार पुगलिया की हमेशा परहित की सोच रहती है। भैरूदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट केआर्थिक सौजन्य से पक्षियों हेतु पालसियों का वितरण राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ में शुरू किया गया । शुभारम्भ केअवसर पर संस्थाअध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने कहा कि जीव सेवा मनुष्य का कर्तव्य है, हमें पक्षियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं हेतु संवेदनशीलता के साथ सक्रिय रहना चाहिए । समिति सदस्य विजय महर्षि ने बताया कि 25 से 30 अप्रेल तक प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति न्यायालय के पास श्री डूंगरगढ़ में आमजन निः शुल्क पालसीए प्राप्त कर सकते है । भैरुदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रष्ट के सेवा भावी निर्मल पुगलिया ने बताया कि पक्षियों हेतु 575 पालसीए एवं घोंसले वितरित किए जाएंगे । इस अवसर पर श्रवण कुमार भाम्भू, किशोर कुमार, नारायण सारस्वत, अनिल धायल, हरिराम पूनियां, हजारी सारण, परमेश्वर लाल, मुकेश कुमार, जयराम आदि उपस्थित रहे । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने दानदाता भैरुदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रष्ट एवं पुगलिया परिवार का आभार प्रकट किया । महापुरुष सम्मान समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ का प्रमुख संस्थान है। जिसमें उल्लेखनीय सेवा करने वाले विशिष्ट विशेष जनो का समय समय पर सम्मान किया जाता है।

Author