Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 25.04.24 को रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को रद्द रहेगी।

*आंशिक रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
2. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
4. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी
5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
7. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
8. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 24.04.24 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।

*मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)*

1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 24.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 24.04.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेल सेवा दिनांक 24.04.24 को हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला-पानीपत-रोहतक-दोभ बहली-महम हांसी-हिसार होकर संचालित की जाएगी।

02 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार*

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा एवं सिकन्दराबाद-उदयपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 07053/07054, काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में काचीगुडा से दिनांक 04.05.24 से 29.06.24 तक (09 ट्रिप) एवं लालगढ से दिनांक 07.05.24 से 02.07.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 07123/07124, सिकन्दराबाद-उदयपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में सिकन्दराबाद से दिनांक 30.04.24 से 25.06.24 तक (09 ट्रिप) एवं उदयपुर से दिनांक 04.05.24 से 29.06.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

*नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

*मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन*

रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में कोंकण रेलवे पर संचालित अजमेर-एर्नाकुलम- अजमेर, हिसार-कोयम्बटूर- हिसार एवं श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर की समय-सारणी में दिनांक 10.06.2024 से 31.10.2024 तक परिवर्तन किया है। मानसून समय-सारणी दिनांक 10.06.2024 (प्रारम्भिक स्टेशन से) से प्रभावी होगी।

 

*तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट-बल्लारशाह रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.04.24, 04.05.24 व 18.05.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09716, तिरूपति- हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 30.04.24, 07.05.24 व 21.05.24 को रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 22663, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 04.05.24, 11.05.24, 18.05.24 को चैन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया चैन्नई एग्मोर-रेनिगुंटा-सुलहल्लि-सिकन्दराबाद-काजीपेट-बल्लारशाह होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 22664, जोधपुर- चैन्नई एग्मोर रेलसेवा जो दिनांक 30.04.24, 07.05.24 व 21.05.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बल्लारशाह -काजीपेट- सिकन्दराबाद-सुलहल्लि-रेनिगुंटा-चैन्नई एग्मोर होकर संचालित होगी।

Author