Trending Now




बीकानेर गंगाशहर गोचर- भूमि की चाहर -दिवारी का भुमि पूजन दिंनाक 8.10.21 को सुबह 9.15 बजे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी करेगे। इस कार्यक्रम में गोचर से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है । गोचर में गोचर विकास संयुक्त समिति की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय किया गया था कि गंगाशहर गोचर की चार दीवारी का निर्माण 8 अक्टूबर को भूमि पूजन के साथ किया जाएगा। इसके लिए मस्त मण्डल ने 11 लाख रुपए दिए। वहीं नवरतन डागा व धर्म सिंघी ने मौके पर ही एक एक लाख रुपए चार दीवारी निर्माण के लिए दिए हैं। वहीं गंगाशहर क्षेत्र के लोगों ने राशि देने में रुचि दिखाई है।। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के सुझाव पर प्रस्तावित गोचर विकास के मॉडल को मुहूर्त रूप देने के लिए चारागाह विकास, जल संरक्ष्ण औऱ गोचर सुरक्षा समितिया ने काम शुरू कर दिया गया है । गंगाशहर चार दीवारी निर्माण के लिए बनी 11 सदस्यीय समिति में नव रतन डागा, महावीर रांका, आदू राम भाटी, कनक चोपड़ा, शिव कुमार रँगा, विजय मालू, अरिहन्त नाहटा, महेश सोनी, झंवर गहलोत, पुख राज सोनी, किसान सांखला, बजरंग सारडा भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।। संयुक्त समिति की बैठक में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बताया कि जनता के सहयोग से चल रहे गोचर विकास के कार्यों में समाज का प्रबुद्ध वर्ग स्वप्रेरणा से मदद की पहल कर रहा है। इस नेक काम में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। महावीर रांका ने मस्त मण्डल की ओर से गंगाशहर में चार दीवारी निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने तथा बाकी राशि जन सहयोग से जुटाई जा रही है । बंशी लाल तंवर ने सभी लोगों कोभूमि पूजन में शामिल होने का आव्हान किया। निर्मल बरड़िया ने विकास मॉडल को मुहूर्त रूप देने का काम शुरू कर डिय है । इस दौरान चार दीवारी निर्माण शुरू होने वाले स्थल पर पूर्व तैयारी कर ली गई है ।
*

Author