बीकानेर,बीकानेर रेल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक इंजन से जोड़ने की खबरों के बीच बीकानेर के लिए एक अच्छी खबर है। बीकानेर मंडल की दस गाड़ियों को जल्द ही डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन में बदल दिया जाएगा।
इसके लिए फुलेरा से मकराना के बीच करीब 60 किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद बीकानेर से निकलने और यहां से संचालित होने वाली दस गाड़ियों को इलेक्ट्रिक इंजन से जोड़ा जा सकेगा। फिलहाल यह डीजल इंजन से संचालित हो रही है। डीजल से इलेक्ट्रिक इंजन मिलने से रेलवे को करोड़ों रुपए के डीजल की बचत होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 90 दिन में बीकानेर मंडल की अधिकतर रेल गाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेंगी। जानकारों की मानें तो फुलेरा से गुड़ा तक करीब 15 किलोमीटर एरिया में बिजली लाइनों को बिछाया जा चुका है।
जोधपुर की इन गाड़ियों को मिल सकता है इलेक्ट्रिक इंजन : बीकानेर के साथ-साथ जोधपुर को भी इलेक्ट्रिफिकेशन का लाभ मिलेगा। यहां की 15 से अधिक गाड़ियों को इलेक्ट्रिक इंजन मिलने की उम्मीद है। जिसमें प्रमुख रूप से बाड़मेर-गुवाहटी एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, जोधपुर पुरी बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस, बाड़मेर-मालाणी दिल्ली एक्सप्रेस, जोधपुर-इंदौर रणथंभोर एक्सप्रेस, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिल सकता हैं इंजन।
करोड़ों रुपए का डीजल बचेगा, 90 दिन का लग सकता है समय
इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, बीकानेर कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, सूरतगढ़-जयपुर पैसेंजर, बीकानेर-मदुरई एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस तथा श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी को इलेक्ट्रिक इंजन मिल सकता है। बात करें फुलेरा-जोधपुर, जयपुर-जोधपुर रूट की तो इसी रूट पर बीकानेर और जोधपुर रूट की गाड़ियां दौड़ती है।