Trending Now












बीकानेर, लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाता रजिस्टर, विजिटर सीट, माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर ऑफिसर रिपोर्ट, पीओ डायरी आदि दस्तावेजों के आधार पर सवीक्षा शनिवार को सामान्य पर्यवेक्षक श्री सौरभ भगत को अध्यक्षता और जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि की मौजूदगी में पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में हुई। यह सवीक्षा निर्वाचन रिकॉर्ड के आधार पर नौ बिंदुओं के माध्यम से की गई। इस दौरान बीकानेर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों को सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान भाजपा से डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, कांग्रेस से प्रहलाद सिंह मार्शल और निर्दलीय प्रत्याशियों सहित उनके अभिकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दुलीचंद मीणा, एडीएम सिटी उम्मेद सिंह रतनू सहित विभिन्न एआरओ मौजूद रहे।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक भगत ने ईवीएम की सुरक्षा के प्लान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी ईवीएम नॉर्म्स के अनुरूप चाक चौबंद सुरक्षा घेरे में रहेंगी।

Author