










बीकानेर,संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ,भीमराव अम्बेडकर को आज आंबेडकर की 134वी जयंती पर नगर निगम जमादार एकता संघ द्वारा कोटगेट पर हुआ़ भव्य स्वागत बीकानेर संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर निकली शोभा यात्रा पर जगह जगह स्वागत किया गया इसी के तहत कोटगेट पर बीकानेर नगर जमादार एकता संघ की ओर से दही की लशी पिलाई गई वही पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया संघ के अध्यक्ष गणेश चंदेलिया ने बताया की संघ द्वारा हर साल 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जयंती पर अनेक आयोजन किए जाते है इस मौके पर गजराज गुलाब सुनील किशन विकास अनिल संजय नेमीचंद दिनेश लखन विक्रम अशोक अजय अर्जुन नथमल सनी भवानी सुभाष विकास नवल नवरतन राहुल ईश्वर इंद्र रौनक कपिल जैदी अमित तेजी चंद्र कांत राम करण सहित जमादार एकता संघ के पधाधिकारी मौजूद रहे ओर रैली का स्वागत किया
