Trending Now












बीकानेर,वल्लभ गार्डन स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी ज़ोरदार रूप से दर्ज करवाई । इस आयोजन में कई प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित थी जैसे की हैंडराइटिंग, कोलाज मेकिंग, स्केचिंग, फिंगर विद थंब, पेंटिंग एवं कार्ड मेकिंग। संस्कार पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कविता शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए ये अत्यंत गर्व की बात है कि बच्चो ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे कई बच्चों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि विश्व स्तर पर हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे बच्चों ने परचम लहराया। विद्यालय को ग्लोबल स्कूल अवार्ड एवं नेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित करा गया ।छात्रों को कई अवार्ड, जैसे – द साल्वाडोर डेली, कलाबुषण अवार्ड, वर्ल्ड वाइड हाईस्ट परफॉरमेंस अवार्ड और मेडल प्राप्त हुए। आयोजकों द्वारा बच्चों का सम्मान किया गया और कई बच्चो को स्मार्ट वॉच और अन्य गिफ्ट्स भी दिये गये।स्कूल की आर्ट और क्राफ्ट अध्यापिका श्रीमती पूर्वी पारीख और वीणा सेन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिन बच्चों को मेडल और अवार्ड प्राप्त हुए उनके नाम इस प्रकार है – निशांत , देवाक्षी सुखेजा , दीक्षिता शेखावत ,देदीप्यमान सिंह तंवर, रेणुका उपाध्याय , विवान सक्सेना , नियांश खत्री , प्रशस्ति भटनागर , प्रियांशी गुर्जर, निष्ठा मित्तल, लक्षिका बारिया ,हर्षित गोदारा एवं रक्षा । संस्कार के डायरेक्टर अनिरुद्ध गोयल ने इन उपलब्धियों पर हर्ष जताया और कहा यह हमारे स्टाफ और छात्रों की मेहनत और डेडिकेशन की वजह से हो पाया है साथ ही छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ ज्ञापित की और यह विश्वास दिलाया की आगे भी संस्कार बीकानेर का नाम राष्ठरीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर रोशन करता रहेगा ।

Author