Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखम चंद पुगलिया मंत्री धर्मचंद धाडेवा एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं कि जिनके अथक प्रयास से रोगियों को विशेष सुविधा मिल रही है ।

गर्भावस्था स्पाइन हृदय रोग की जटिल बीमारियों का सूक्ष्मता से पता लगाने के लिए सोनोग्राफी करवानी पड़ती है श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में यह सुविधा नहीं होने से बीकानेर या जयपुर जाना पड़ता था अब इस सुविधा का तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में नई अल्ट्रासाउंड मशीन एवं सिटी इंजेक्टर का लोकार्पण गणमान्य जनो की उपस्थिति में हुआ साध्वी कुथुश्री केंद्र व्यवस्थापिका ने मंगल पाठ सुनाया। जतन लाल पुगलिया सुमेरमल डागा ने फीता काटकर मशीनों का शुभारंभ कराया। चिकित्सालय के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि अब इससे रोगियों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा‌ इस लोकार्पण समारोह में बजरंग लाल सेठिया तुलसीराम चोरडिया श्रवण कुमार सिंधी गोपाल राठी महावीर माली विजयराज सेठिया निर्मल पुगलिया सत्यनारायण स्वामी सुशील सीरडिया तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता डागा मंत्री संगीता बोथरा रेखचंद सेठिया तोलाराम पुगलिया तेजकरण डागा कैलाश बिहानी अस्पताल के चिकित्सक डा एन पी मारू सर्जन अंकित स्वामी फिजीशियन डा प्रिती अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ डा आर के सुथार बाल रोग डा प्रवीण गुप्ता निश्चेतन डा मोहन बसंत हड्डी रोग विशेषज्ञ डा गोरव दन्त चिकित्सक डा जहांगीर सोनोग्राफी व अस्पताल का स्टाफ हरिओम शर्मा जितेन्द्र भाटी संतोष कुमार कमल कुमार सेन आदि मौजूद रहे ।सभी उपस्थित लोगों ने चिकित्सालय में दी जाने वाली सुविधाएं की तहदिल से प्रशंसा की।। तोलाराम मारू ने बताया कि जो रोगी राजस्थान के प्रमुख चिकित्सालयों में स्वस्थ नहीं होने पर डा अंकित स्वामी में चिकित्सा लेने से राहत मिली। चिकित्सालय में हर चिकित्सक अपनी सेवाएं सेवा भाव से देता है। प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने होसपीटल में अपने अनुभव के अनुसार बहुत ही अच्छी व्यवस्था बना रखी है। जिसका लाभ रोगियों को मिल रहा है।

Author