Trending Now












बीकानेर,पवन पुरी साउथ स्थित ब्लू मून चैरिटेबल प्ले स्कूल में भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा बैसाखी पर्व मनाया गया| बच्चों ने रंग बिरंगे पंजाबी वेशभूषा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | बच्चो की मनमोहक बाल सुलभ हाव भाव , पहनावा ,नृत्य सच मे दिल को छु गया।

शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल ने विद्यार्थियों को इस पर्व के महत्व से अवगत करवाया| रीजनल सचिव (महिला एवं बाल विकास) शशि चुग ने कहां बैसाखी नई फसल का त्यौहार होने के साथ किसानो के सम्मान का भी पर्व है| शाखा सचिव सुचिता बोथरा व ललित कालरा ने डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा संचालित चैरिटेबल प्ले स्कूल की सराहना करी| संस्थान द्वारा बच्चों को कलर वितरित किए गए| डॉ.अर्पिता गुप्ता ने सभी आगुंतकको का आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में नीति शर्मा, नीलम गोयल, अमनदीप,… आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Author