Trending Now




बीकानेर,लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य गुरुवार को पूर्ण हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम कमीशनिंग कार्य का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने मॉक पोल के लिए मशीनों की लॉटरी निकाली तथा मॉक पोल करवाया। उन्होंने वीवीपेट स्लिप की श्रेडिंग हेतु एआरओ को निर्देशित किया। कमीशनिंग का यह कार्य सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में बीइएल (बेल) के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
*स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा*
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नॉर्म्स के अनुसार समस्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार एसओपी की पूर्ण अनुपालना करवाते हुए कमीशनिंग कार्य पूर्ण करने के बाद विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखवाई गई तथा स्ट्रांग रूम्स सील किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मतदान दल रवानगी के दिन स्ट्रांग रूम से मशीनों के डिस्पैच का कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए कुल 1929 मतदान केन्द्रों हेतु 2312 बैलेट यूनिट (बीयू), 2312 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 2500 वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की गई है।

Author