Trending Now




बीकानेर,होम्योपैथी के जनक फादर ऑफ होम्योपैथी डॉ. सैमुअल हैनीमेन के जन्मदिवस पर राजकीय होम्योपैथिक औषधालय, चौपड़ा कटला रानीबाजार में ऐतिहासिक नि:शुल्क जांच, परामर्श एवं दवा वितरण का शिविर आयोजित किया गया। जहां करीब 1125 मरीजों ने ना केवल स्वास्थ्य लाभ लिया अपितु परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति की ओर से आयोजित शिविर की सराहना की। वजह यह कि होम्योपैथिक दिवस पर आज तक केवल गोष्ठियां और होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमेन को श्रद्धासुमन अर्पित करने से ज्यादा कुछ नहीं हुआ। लेकिन इस बार समिति के प्रयास से पहली बार वृहद् स्तर पर आयोजित हुए शिविर की चहुंओर प्रशंषा की गई।
समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि श्ाििवर १० अप्रेल बुधवार को सुबह 8 बजे श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ, शिवबाड़ी, के महन्त स्वामी विमर्शानन्दगिरी जी महाराज के कर कमलों से आरंभ हुआ। जहां शिविर का विधिवत् उद्घाटन स्वयं विमर्शानन्द जी महाराज ने डॉ. अशोक सुथार से जांच एवं परामर्श लेकर किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बृजमोहन शर्मा थे। इस अवसर पर उन्होंने समिति के पदाधिकारियों सहित चिकित्सकों और उनकी टीम को मानव मात्र की सेवा के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद एवं आशीर्वाद दिया।
समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने बताया कि नि:शुल्क होम्योपैथी शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय था। लेकिन रोगियों की बढ़ती संख्या के चलते यह करीब 3.30 बजे तक अनवरत चला। जहां जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक सुथार एवं डॉ. इन्द्रा भादू सहित मेडिकल टीम ने अपनी भरपूर सेवाएं दी। शिविर में विभिन्न होम्योपैथिक कंपनियों की जैनरिक एवं ब्रांडेड दवाईयां मरीजों को नि:शुल्क प्रदान की गई। साथ ही बी.पी, ब्लड प्रेशर (हाई एण्ड लो), और शुगर की जांच भी की गई। इसके अलावा हद्धय रोग, मोटापा, स्त्री रोग, बाल रोग, चर्म रोग, मौसमी बीमारी, पाइल्स, पथरी एवं अन्य रोग की जानकारी के साथ परामर्श दिया गया। शिविर में समिति के प्रदीप भारद्धाज, संजय शर्मा, मनोज कल्ला, दिनेश वत्स, राकेश बत्रा, योगेश भार्गव, संजय गुर्जर, कैलाश पूनिया, मानव गुप्ता, प्रमोद शर्मा, विजय शर्मा, विजयकुमार थिरानी, नरेश गोयल, रामकुमार झंवर, शशि मोहता, तुषार शर्मा, देवकृष्ण जोशी आदि का अतुलनीय सहयोग रहा। सभी का आभार राजीव शर्मा ने ज्ञापित किया।

Author