Trending Now




बीकानेर,राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में कार्यरत पीएलवी के चार दिवसीय प्रक्षिक्षण शिविर के तीसरे दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव रैना शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं शेषन न्यायाधीश की अध्य्क्षता में अतिथि जेल सुप्रिडेन्ट सुमन मालीवाल ने कहा जेल में बंदियो के लिए अनेक स्किम चलाई जाती है पीएलवी जेल भृमण करने आते है तब बंदियों से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान करते है गरीब,वंचित,शोषित,को कानून की जानकारी प्रदान करतें हुए पीएलवी एक सेतु का काम कर रहें है। उन्होंने बढ़ते नशे के प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की ।न्यायधीश दयाराम गौदारा ने शारदा एक्ट की जानकारी दी ।अधिवक्ता मनोज सुरोलिया ने निशुल्क विधिक सहायता से रूबरू करवाया । शिविर में लूणकरणसर से श्रेयांस बैद,नोखा से पुखराज नाइ,भाग्य श्री जोशी, रामदीन,किशोर जाजड़ा, प्रतिमा अनिल तिवारी,पुष्पेंद्र चौधरी,कमल सांखी,मो जरीफ क़ुरैशी, वीरा कौर, रामदीन,कैलाश जाजड़ा, सुनील ज्याणी,कमल सांखी,मदन लाल

सहित खाजूवाला, पांचू, श्री डूंगरगढ़ से सहित तालुकाओं के पिएलवी उपस्थित रहे ।

Author