Trending Now




बीकानेर,लघु उद्योग भारती महिला इकाई आज दिनांक 3 अप्रैल को लघु उद्योग भारती महिला इकाई के द्वारा गोपेश्वर बस्ती मोहल्ले मे एक सभा का आयोजन कर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया और यह बताया कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें इसका उपयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए साथ ही सभी से दूसरो को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का निवेदन भी किया।
जिससे सुंदर देश और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। इस आयोजन में महिला इकाई के सदस्य उर्मिला जी सुराणा, ममता जी बोथरा ,नेहा सुराणा ,मधु जी बोथरा उपस्थित रहे। महिला ईकाई का प्रथम प्रयास बड़ा ही सार्थक सिद्ध हुआ
महिला ईकाई अध्यक्ष राखी चोरडिया ने बताया कि ऐसे आयोजन ईकाई द्वारा नगर मे भिन्न भिन्न स्थानों किए जाएंगे
आयोजन मे भाग लेने वाले केसरी चंद्र जी डोसी(84 वर्ष) इस उम्र में भी उन्होंने अपना वोट देने का वादा किया और लोगों को प्रेरणा दी कि हमें अपने मत का उपयोग करना चाहिए मत का दान भी महा दान कहलाता है इसे हम सभी को करना चाहिए।कार्यक्रम में श्रीपाल जी , सुरेंद्रजी, संजय जी जेठमल जी सोनावत संदीप जी बैद,चिराग़,सोमिल,सुशीलाजी, शांताजी, सुषमा जी शर्मिला जी राशिता,आर्चौ,नेहा,सूची ,किरणजी राजपुरोहित ,भी उपस्थित रहे ।

Author