बीकानेर। शहर भाजपा रानी बाजार मंडल द्वारा बुधवार को मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे 20 दिवसीय सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार में संस्था प्रधान प्रधानाध्यापिका रचना गुप्ता, अध्यापक रवि आचार्य एवं स्टाफ को छत पंखे और सैनिटाइजर स्टैंड भेंट किए गए ।
साथ ही छोटे स्कूली बच्चों को पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर इत्यादि शिक्षण सामग्री भेंट कर सेवा कार्य किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने अभियान के दौरान रानी बाजार मंडल द्वारा किए गए इस सेवा कार्यों की सराहना करते हुए छोटे बच्चों का प्रोत्साहन कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा की सेवा और समर्पण अभियान के दौरान शहर भाजपा ने समाज के हर क्षेत्र और वर्ग के मध्य सेवा का कार्य करते हुए मानव और समाज सेवा की मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें छोटे-छोटे बाल खेल भी खिलाए ।
वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर सेवा परमो धर्म के मूल मंत्र के साथ देश और समाज की निरंतर सेवा करते हैं ।
कार्यक्रम का संचालन शशांक सक्सेना ने किया ।
मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के साथ जिला मंत्री अरुण जैन, प्रोमिला गौतम, कौशल शर्मा, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, महामंत्री पुखराज स्वामी, मूलचंद नायक, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, ज्योति विजयवर्गीय, पार्षद जामणलाल गजरा बल्ली, कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, रोहित भारती, शशांक सक्सेना, रानी बाजार मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि नैयर, प्रिया गिडवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।