Trending Now




बीकानेर / महर्षि गौतम कर्मचारी कल्याण परिषद, बीकानेर का प्रथम होली स्नेह मिलन समारोह स्थानीय धरणीधर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय रहे। उपाध्याय ने समाज के युवाओं को शिक्षित एवं संगठित होकर आगे बढ़ाने की बात कही।उन्होंने ट्रस्ट की योजनाओं से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने की जानकारी दी । उपाध्याय ने युवाओं को व्यावसायिक क्षेत्र में भी आगे बढ़कर कार्य करने का आह्वान किया व बीकानेर में होस्टल व शिक्षा केन्द्र निर्माण की बात कही। इस अवसर पर मंच द्वारा उपाध्याय के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को आम समाज बंधुओ के लिए आवश्यक बताया व करियर की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने एवं नव नियुक्त कर्मचारियों को अपनी मेहनत ने बुलंदियों को छूने का आह्वान किया। केंद्रीय जीएसटी के सहायक आयुक्त धर्मेंद्र उपाध्याय ने करियर के विभिन्न अवसरों पर चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों में युवाओं की भागीदारी एक सुखद पहल है और प्रत्येक कर्मचारी का अपने परिवार व समाज के प्रति जो कर्तव्य बनता है, उसका निर्वहन करना उसका दायित्व है। उन्होंने केंद्र सरकार की नौकरियों में युवाओं को आगे आने की बात कही। इस अवसर पर सेवानिवृत अधिकारी प्रेमराज जोशी ,हेमाराम जोशी ,गोविंद जोशी सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये तथा मंच की ओर से उनका अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ विष्णु दत्त जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज को नई दिशा देगा तथा बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवा पीढ़ी आगे बढ़ चढ़कर काम करेगी । यह कार्यक्रम समाज के प्रत्येक कर्मचारी को एक मंच पर लाने का सकारात्मक प्रयास है। कार्यक्रम में नोखा, कोलायत, श्री बालाजी, श्री डूंगरगढ़ लूणकरणसर,खाजूवाला क्षेत्र के कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई। युवा अखिल पंचारिया ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाज के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने एवं हॉस्टल संचालन शुरू करने की बात कही। शिक्षा विभाग में उपप्राचार्य जगदीश पंचारिया ने इस तरह के कार्यक्रमों को समाज के हित में बताया । कार्यक्रम में मुरली मनोहर गौतम,महादेव उपाध्याय, मोहनीश पंचारिया, रविशंकर उपाध्याय सहित मातृशक्ति उपस्थित रही। इस अवसर पर युवा समाजसेवी मनीष उपाध्याय लक्ष्मण उपाध्याय में इंदर चंद जाजड़ा व टीम द्वारा आगामी 8 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले रक्त दान कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया।
*मतदाता जागरूकता अभियान का भी आयोजन*
कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई एवं समस्त कर्मचारियों को स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी द्वारा मतदान की शपथ दिलवाई गई एवं आगामी 19 अप्रैल 2024 को शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया गया।

Author