Trending Now












बीकानेर,मंगलवार को  मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद बीकानेर के संभाग प्रभारी जय सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गोचर भूमि के ऑक्सीजन पार्क क्षेत्र में छाया दार पेड़ लगायें ओर उन्होंने समाज को यह प्रेरणा दी कि हम किसी न किसी रूप से प्रकृति से कुछ लेते रहते हैं लेकिन देते कुछ नहीं है। प्रकृति का हर तरीके से दोहन कर रहे हैं हम सभी से यह आह्वान करते हैं कि वह अपने जन्मदिन पर अपने कर्तव्य का भी निर्वाह करें हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर यदि पेड़ लगायेंगे तो हम सरकार का भी सहयोग करेंगे और  पर्यावरण में जो अत्यधिक प्रदूषण है उसको इस प्रकार से पेड़ पौधे लगाकर दूर किया जा सकता है ।और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनेक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को और अभिभावकों को उसके साथ-साथ शिक्षकों सबको अपने जन्मदिन पर एक  पेड़ जरूर लगाएंगे इस के लिऐ  जागरूक करेंगे उन्हें प्रेरित करेंगे । इस प्रकार  से पेड़ पौधों की छाया में जीव जंतु इत्यादि भी शरण लेते हैं उनका भी निवास स्थान होता है और प्रकृति में एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है यदि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाए तो कुछ सालों प्रकृति में हरियाली  का चारों तरफ एक अलग ही निराला रूप नजर आएगा, इस अवसर पर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी प्रहलाद राम , शालू पंवार फॉरेस्ट गार्डन के रूप में और समाजसेवी इस क्षेत्र का देख रेख करने वाले मिलन  गहलोत ,राजेश आचार्य और निर्मला

इत्यादि मिलने वाले मित्र लोग मौजूद रहे।

Author