Trending Now












बीकानेर,बिश्नोई धर्मशाला के अंदर आज एक प्रेस वार्ता रखी गई प्रेस वार्ता करने वालों में मिलन गहलोत मोखराम बिश्नोई जय सुखराम सिंगड एडवोकेट रामगोपाल भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि हजारों की तादाद में हर महीने खेजडिया कट रही है और प्रशासन बिल्कुल मौन है खेजड़ी काटने वालों के साथ प्रशासन मिला हुआ है छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी तक खेजड़ी राज्य का वृक्ष है राज्य वृक्ष का दर्जा है इसे प्रशासन का खेजड़ी वृक्ष के प्रति यह नकारात्मक रवैया आने वाली पीढियां के लिए बहुत बड़े दुख का कारण बन जाएगा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष जय सुखराम सिंहिगड ने बताया कि जिला कलेक्टर ने बीकानेर के तमाम पर्यावरण प्रेमियों का अपमान किया है माता अमृता देवी का अपमान किया है और खुलेआम यह कहा है कि खेजड़ी तो कटेगी इसलिए हम जब तक जिला कलेक्टर नहीं हटेगी तब तक आंदोलन और तेजी से करेंगे जीव रक्षा समिति के अध्यक्ष मोखराम बिश्नोई ने कहा कि हम अपनी जान की बाजी लगा करके खेजड़ी काटने वालों के खिलाफ शिकायत करते हैं और उनके खिलाफ मुकदमे दर्द नहीं होते अगर मुकदमे दर्द हो जाते हैं उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता और यही हालात रहे तो आने वाले समय में खेजड़ी देखने को नहीं मिलेगी पूरे बीकानेर में एडवोकेट राम गोपाल ने कहा प्रशासन में कानून को मजाक बना कर रख दिया है खेजड़ी बचाने के लिए हम किसी भी स्तर तक जा सकते हैं प्रेस में उपस्थित भगवान राम प्रजापति समाज सेवी संतोष परिहार समाज सेवी नरसिंग भाटी मुरली प्रजापत बिश्नोई महासभा के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे

Author