बीकानेर,पिछले दशकों की राज्य पशु ऊंट के गणना के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो सवाल उठता है कि क्या अगले दशक तक ऊंटों की संख्या सैकड़ों में ही रह जाएगी? पिछला रिकार्ड देखें तो 1983 में ऊटों की संख्या 7 लाख 56 हजार थी जो 2019 की पशु गणना में घटकर 2 लाख 13 हजार रह गई। इस गिरावट के ग्राफ से सहज ही अनुमान किया जा सकता है कि अब कितनी रह गई होगी और अगले दशक में म्युजियम में रखने जितने भी ऊट बचेंगे क्या ? रेगिस्तान का जहाज कहलाने वाले ऊंट की उपयोगिता में इतनी गिरावट आई है कि राजस्थान से ऊंट मांस के लिए बांग्लादेश और अन्य स्थानों पर तस्करी से जाते हैं। ऊंट को राज्य पशु का दर्जा देकर सरकार ने 2015 में कानून बनाकर राज्य से बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बावजूद पिछले दिनों बीकानेर की छतरगढ तहसील में तस्करी ले जाए जा रहे 16 ऊंटों को गौ रक्षा दल ने मुक्त करवाया। इससे पहले चूरू में ऊंटों से भरा ट्रक पकड़ा गया। यह ट्रक हनुमानगढ़ से 14 ऊंट लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू से होकर ऊंटों की तस्करी होती है। ये ऊंट अलवर होते हुए ट्रकों व कंटेनरों में बंद करके अररिया, पूर्णियां, किशनगंज के रास्ते कुर्बानी के लिए बांग्लादेश जाते हैं। बिहार से भी ऊंटों की तस्करी के बडे नेटवर्क का खुलासा हुआ था। पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर में 50 हजार ऊंट बचे हैं। बाकी जिलों में ऊंटों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। राजस्थान सरकार की ऊंटो की तस्करी रोकने की प्रभावी नीति नहीं होने से ऊंटों को बूचड़ खाने में जाने से रोक नहीं पा रहे हैं। पशु क्रूरता अधिनियम और राजस्थान ऊष्ट्र अधिनियम ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाए हैं। राजस्थान सरकार ने ऊंटों के संर्वधन और संरक्षण के लिए बनाई ऊष्ट्र विकास योजना में ऊंट पालकों को तीन किश्तों में 10 हजार रुपए देने की योजना बंद कर दी गई है। ऊंटों को पर्यटन और दूध से प्रोडेक्ट बनाने का काम भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। रेगिस्तान का जहाज डूबने के कगार पर है। अखिल भारतीय कृषि गो सेवा संघ के ट्रस्टी व एनीमल वेलफेयर कमेटी के सदस्य कमलेश शाह का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता तैलगाना, हैदराबाद, यूपी, बिहार और पश्चिमी बंगाल में बांग्लादेश बूचड़ खाने में तस्करी से ले जाते ऊंटो को छुडाते है। ये ऊंट ज्यादातर राजस्थान से आते हैं। राजस्थान सरकार को ऊंटों की तस्करी रोकने के कडे प्रयास करने की जरूरत है अन्यथा ऊंटों को बचाना मुश्किल हो जाएगा। राजस्थान में ऊंटों की घटती संख्या पर कोई बोलने वाला नहीं है। सरकार ने भी चुप्पी साध रखी है। ऊंट पालक परम्परागत राईका जाति के लोग भी ऊंट पालन छोड़ रहे हैं। ऐसे में ऊटों के अस्तित्व पर संकट छाया हुआ है।
Trending Now
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी
- 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन-राउमावि,नौरंगदेसर
- आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की ईलाज में वसुंधरा हॉस्पीटल द्वारा लापरवाही बरतने से हुए देहावसान की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग,बिहारी बिश्नोई