Trending Now




बीकानेर,लोकसभा चुनाव के तहत आज बीकानेर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेसी पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक आज पूर्व मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला के विधायक सेवा केंद्र में आहूत की गई

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की कल 31 मार्च 2024 को शाम 5 बजे पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथों में बैठने वाले प्रतिनिधियों की अति आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमे डॉ कल्ला भी मोजूद रहेंगे

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विस्तृत जानकारियां देते हुए पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और ये अवसर है इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को बचाने का और इस मुहिम में कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि और मुख्य व्यक्तियों की अहम भूमिका है हम सभी को अपने अपने वार्ड और क्षेत्र के हर मतदाता तक इस बात को पहुंचाना है की देश किस तरह से एक बार फिर से गुलामी की तरफ बढ़ रहा है साथ ही उन मातादातो का मत कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाकर पार्टी को विजय बनाना है क्योंकि ये चुनाव पार्टी का नही देश की संघीय एकता को बचाने का चुनाव है
इसके साथ ही कल्ला ने उपस्थित पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों को अपने वार्ड की कुल आबादी और मुख्य वोट और पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले मतों को आधार मानते हुए इस लोकसभा में और अधिक मेहनत से कांग्रेस को जीताना है क्योंकि गोविंदराम जी जैसा उम्मीदवार इस लोकसभा की वास्तविक जरूरत है क्योंकि सांसद वो ही बढ़िया होता है जो अपने क्षेत्र और अपने जन जन की आवाज को संसद में बुलंदगी के साथ उठा सके और बीकानेर पिछले 15 सालो से बीकानेर इस दर्द को भुगत रहा है यहां से सासंद रहे अर्जुनराम कभी जनता के लिए कोई काम नहीं आए यहा तक की पिछले 10 सालो से मंत्री होते हुए भी बीकानेर के लिए कोई कार्य नहीं करवा पाए ऐसे नकारा शासन का क्या काम इसलिए हमे गोविंदराम जी को जिताकर देहली भेजना है ताकि बीकानेर के हक़ हकूक की आवाज को ताकत मिले

डॉ कल्ला ने विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों को से कहा की भारत में स्वायतशाशी संस्थान के माध्यम से जो विकास की इबारत लिखी गई हैं वह पं. जवाहरलाल नेहरू के सपने की परिणीति है l आजाद भारत में जिस गति ओर अल्प समय, में साधनों से विकास हुआ वो स्थानीय निकायो की भुमिका के बिना असंभव था l
पंडित जवाहरलाल नेहरू ऐसे प्रधान सेवक थे जिनकी दृष्टि दूरगामी थी नेहरू वर्तमान प्रधानमंत्री की तरह सपने केवल वोट बैंक और अपनी इमेज के लिए नही देखते थे बल्कि नेहरू जी का ध्येय राष्ट्र निर्माण का होता था, आज इतने वर्षो बाद भी आप और हम स्पष्ट देख सकते है l पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की सोच को स्व. राजीव गांधी जी ने एक कानून बनाकर स्थानीय निकायो को मजबूत बनाया l पार्षदों को शक्तिया, अधिकार एक तंत्र दिया जिससे शहरी जनता को सुलभ श्रेष्ठ जीवन मिल पाया l
बीकानेर की बात करे तो जनार्दन जी के रूप में हमें ऐसी राजनेतिक शैली मिली जिसने केवल कांग्रेस ही नहीं बीजेपी और अन्य दलों के बीच हमारे विचारों कार्यकर्मों की साख बनाई l जनार्दन जी ने स्व. द्वारका प्रसाद पुरोहित जी के नगर परिषद की राजनीति की शुरुआत की गोविंद शर्मा जी, गोपाल जी, स्व. विजय कपूर जी, चर्तुभुज जी, हाजी मकसूद जी, स्व. भवानी शंकर जी तक निरंतर सभापति और महापौर दिए। कई बार बहमूत ना होने पर भी जनता को समस्या ना हो इसलिए बोर्ड बनाए जिससे आम जन को राहत मिली और पार्टी के विचारो पोषण मिला।
निकाय प्रतिनिधियो को कल्ला ने कहा की आप भाग्यशाली रहे आपको ऐसी पार्टी का सिंबल मिला अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता (अधिकृत) बनने का अवसर मिला। जनता के बीच आपकी लोकप्रियता बनी व्यक्तिगत एवम विचारो को जानने, समझने का एक जरिया बना।
लोकतंत्र में हार जीत एक प्रकिया है इसमें समभाव रखते हुए जन सेवा में जुटे रहना चाहिए। सक्रिय रहने वालो के लिए कभी अवसरो की कमी नहीं रहती हैं। अपनी टीम बनाकर चलने वाले व्यक्ति को जनता कभी अपने से दूर नहीं करती है। कुछ समय बाद फिर चुनाव होंगे। जिसमे आप एक वरिष्ठिता के साथ मैदान में आयेंगे। यदि आप स्वयं लड़ेंगे तो अनुभव के साथ यदि किसी अन्य को लड़ना हुआ तो मार्गदर्शक के रूप में आपकी भूमिका हो सकती है।
हरके परिस्थिति में आपकी भूमिका होगी।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, वर्तमान पार्षदों में जावेद पडिहार, नंदलाल जावा, वसीम फिरोज अब्बासी,प्रफुल हटीला, रमजान अली कच्छावा, मुजीब खिलजी, नवरतन ओझा, जुलेखा बानो, शिवशंकर बिस्सा, मनोज तंवर, गिरधर जोशी, मांगीलाल विश्नोई, गणपत सुथार, श्याम आचार्य नरेंद्र कुमार पुरोहित, सुभाष स्वामी, किशन तंवर, अकबर खादी, मदनगीपाल पुरोहित, निर्मला बलवेश चावरिय, मनीराम कूकना, गौरीशंकर गहलोत, बिसनराम गोदारा, भागीरथ सुथार, मोहम्मद असलम, हजारीमल देवड़ा, सुनील सारस्वत, मोजूद थे

इसके अलावा युथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र बिस्सा, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, सेवादल अतिरिक्त संगठक कमल कल्ला, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, अता हुसैन कादरी राजीव युथ कल्ब अध्यक्ष अनिल कल्ला, नवरतन व्यास उर्फ पप्पू पुलिस,संजय आचार्य, ओमप्रकाश लोहिया,गणेश विश्नोई, मोहम्मद असलम एडवोकेट, हंसराज विश्नोई, सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे

Author