Trending Now




बीकानेर,देशनोक के मुख्य बाजार स्थित भगवान आदिनाथ जैन मंदिर में शनिवार को शांति स्नात्र, सतर भेदी पूजा व वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव आयोजित किया गया। देशनोक के सकल जैन श्रीसंघ व मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित महोत्सव में बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर व देशनोक के बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया ।
बीकानेर के श्री जिनेश्वर युवक परिषद के मंत्री मनीष नाहटा व जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका की प्रभारी सुनीता नाहटा के नेतृत्व में बाल श्रावक-श्राविकाओं व विचक्षण महिला मंडल की श्राविकाओं, वरिष्ठ गायक सुनील पारख, अरिहंत आदि ने विभिन्न राग व तर्जों के साथ भजन प्रस्तुत करते हुए करीब 5 घंटें तक 17 े परमात्मा की पूजा करवाई। पूजा व ध्वजारोहण का लाभ हुलासमल, नथमल सुराणा परिवार ने लिया। परिवार के राजेन्द्र सुमन, जितेन्द्र-ममता सुराणा ने सविधि पूजा ध्वज का पूजन करवाकर चढ़ाया।
वरिष्ठ श्रावक व पार्षद नथमल सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम में देशनोक में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ, साधुमार्गी जैन संघ, खरतरगच्छ, तपागच्छ व पार्श्वचन्द्र गच्छ, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के साथ देशनोक के जैन अजैन श्रद्धालुओं ने जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मंदिर में दर्शन किए । मंदिर ट्रस्टी महेन्द्र जैन ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से मंदिर में ध्वजा का लाभ बीकानेर के पूनम चंद विजय चंद बांठिया परिवार ले रहा था। इस बार देशनोक श्रीसंघ के सहयोग से हुलासमल नथमल सुराणा परिवार ने ध्वजारोहण व पूजा का लाभ लिया है। आयोजन से जुड़े जयंत लाल सुराणा ने बताया मंदिर के वार्षिक उत्सव में देशनोक तेरापंथी सभा के जीतमल बांठिया, श्रीकरणीमाता मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह बारठ,सुशील सुराणा, थाना प्रभारी सुमन शेखावत, साधुमार्गी जैन संघ के सुशील सुराणा, समता महिला मंडल की सरला देवी मरोठी, मंजू देवी, महावीरजी सुराणा, मोती लाल बुच्चा, महेन्द्र बरड़िया, देशनोक अस्पताल के चिकित्सक, स्टॉफ व अनेक पार्षदों ने भागीदारी निभाई।
श्रीसिमन्धर स्वामी जैन मंदिर में स्नात्र पूजा आज
बीकानेर, 30 मार्च। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में श्रीखरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों की ओर से रविवार को भांडाशाह जैन मंदिर परिसर के श्रीसिमनधर स्वामी जैन मंदिर में सुबह साढ़े सात बजे सामूहिक स्नात्र पूजा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि रविवारीय जिनालय चैत्यवंदन, स्नात्र पूजा अभियान के प्रभारी पवनजी खजांची, ज्ञानजी सेठिया व ज्ञान वाटिका की श्रीमती सुनीता नाहटा के नेतृत्व में स्नात्र पूजा के दौरान 24 तीर्थंकरों का जन्म कल्याणक भक्ति गीतों के साथ मनाया जाएगा।

Author