Trending Now












बीकानेर, लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान बीकानेर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री सौरभ भगत ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपादित करवाने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित की गई एसओपी का किसी भी स्तर पर उल्लंघन ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
सामान्य पर्यवेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए खर्च सीमा के अनुरूप प्रत्याशियों का खर्चा नियंत्रण में रहे। पुलिस, व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, एमसीसी प्रकोष्ठ, प्रवर्तन एजेंसियां, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी, मीडिया प्रकोष्ठ सहित सभी संबंधित प्रकोष्ठ बारीकी से इस पर निगरानी रखे। सूचनाओं को साझा करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदाता बिना किसी डर के निर्भीक रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
*राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहें कार्मिक*
श्री भगत ने कहा कि सरकारी कार्मिक और अधिकारी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में संलिप्त ना हों तथा निष्पक्ष रहकर सौंपें गए दायित्वों का निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने लोकसभा चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक वातावरण निर्माण हमारा लक्ष्य है। एफएसटी, एसएसटी द्वारा पुलिस के सहयोग से अब तक जिले में 11 करोड रुपए से अधिक की सीजर कार्रवाई की जा चुकी है। श्रीमती वृष्णि ने वलनरेबल पॉकेट्स, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं आदि के बारे में बताया और प्रकोष्ठ प्रभारियों को सूचनाएं समयबद्ध साझा करने के निर्देश दिए।
समस्त मतदान केंद्रों पर छाया, पानी, बिजली, टायलेट, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट लेते हुए भगत ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी आवश्यक रूप से मतदान केंद्रों का तृतीय भ्रमण कर इसकी रिपोर्ट सौपें। गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल और छाया आदि की समुचित व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपेट मूवमेंट, स्टोरेज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हो तथा आयोग द्वारा निर्धारित नियमों को फॉलो किया जाए। इस प्रक्रिया में राजनीतिक प्रतिनिधियों को शामिल करें ताकि आम मतदाता का विश्वास बना रहे। श्री भगत ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल को व्यवस्थित तरीके से हैंड्स ओन ट्रेनिंग देने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
*वनरेबल हेलमेट पर विशेष सतर्कता*
सामान्य पर्यवेक्षक श्री सौरभ भगत ने कहा कि वल्नरेबल हेलमेट के रूप में चिह्नित किए गए क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की टीम में अतिरिक्त सतर्कता रखते हुए प्रत्येक इनपुट पर गंभीरता से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप समय पर वितरित हो जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक मतदाता की स्लिप संबंधित को ही सौंपी जाए।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों की सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वीप से जुड़े 21 विभागों के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वोटर हेल्पलाइन ऐप पर नाम जांचों अभियान चलाया गया। रणनीति बनाकर आम मतदाताओं की सहभागिता से नियमित गतिविधियां आयोजित कर आम मतदाता को मताधिकार प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी ने बताया कि सी विजिल ऐप पर अब तक 25 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
होम वोटिंग तथा पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ प्रभारी श्री धीरज जोशी ने बताया कि जिले 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग जन श्रेणी में 3 हजार 589 होम वोटिंग के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
बैठक में रेंडमाइजेशन, माइक्रो आब्जर्वर, एफएसटी, एसएसटी, सीजर कार्रवाई मीडिया मॉनिटरिंग, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, वेबकास्टिंग, मतदान दलों के की व्यवस्थाओं सहित अन्य विषयों पर प्रजेंटेशन दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दूलीचंद मीणा ने पूरक मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहे।

Author