Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ गणगौर मेला समिति के अध्यक्ष सीताराम मोदी व्यवस्थापक राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय तथा मंत्री श्याम सुंदर पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 11 अप्रैल व 12 अप्रैल 2024 को गणगौर मेला समिति के द्वारा भव्य गणगौर महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान दिनांक 11 अप्रैल 2024 को कालू बास स्थित नेहरू पार्क में गणगौर साज सज्जा प्रतियोगिता, दिनांक 12 अप्रैल 2024 को सायं 5:00 बजे वैदिक विधि विधान के साथ गणगौर विवाह का भव्य आयोजन रखा गया है।

इस दौरान शानदार कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को एक हजार साड़ियों का भी वितरण किया जाएगा।
देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान 26 मार्च 2024 को सायं 4:00 बजे राजकीय हायर सेकंडरी स्कूल रोड पर स्थित श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय में नि:शुल्क गणगौर ईशर भाया कुल 101 सेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्याम महर्षि एवं विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ.चेतन स्वामी, तुलसीराम चौरड़िया, रामचंद्र राठी,बजरंग सेवग, जगदीश स्वामी, बजरंग सोमानी तेरापंथ महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, राधिका सत्संग मंडली, नर नारायण सेवा समिति, आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति होंगे। भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से हजारों नर नारी बच्चे भी साक्षी बन कर उत्सव का आनन्द लेंगे। समिति के ललित बाहेती मनोज गुसाईं विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले श्रीगोपाल राठी ने इस उत्सव में भांग लेने का आग्रह किया है। तोलाराम मारू तथा जगदीश मोदी ने बताया कि हर वर्ष समिति के प्रयासों से बहुत ही शानदार यह आयोजन होता है ।

Author