Trending Now




बीकानेर,लोक जागृति संस्थान द्वारा युवाओं में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान तथा साहित्यिक संस्कारों से दीक्षित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी,पूर्व विधायक एंव पत्रकार भाई जी रामरतन कोचर जी की पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है इसी क्रम में उनकी 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रामरतन कोचर स्मृति साहित्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |
संस्थान के अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा बाबू भाई ने बताया कि कार्यक्रम 01अप्रेल को राजमाता महारानी सुदर्शन आर्ट गैलरी, नागरी भण्डार में शाम 4:15 बजे आयोजित होगा |
कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. भंवर भादाणी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि आलोचक डॉ.उमाकांत गुप्त’ होंगे तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा एवं स्वागताध्यक्ष संस्कृतिकर्मी शिक्षाविद संजय सांखला होंगे |
संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि इस बार राजस्थानी साहित्य सम्मान वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती इंद्रा व्यास एवं कवि कथाकार मइनुद्दीन कोहरी, नाचीज़ बीकानेरी, उर्दू साहित्य सम्मान अमित गोस्वामी एवं इरशाद अज़ीज़ तथा हिंदी साहित्य सम्मान जुगल पुरोहित और रवि पुरोहित को पेश किया जाएगा |
कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ कवि कथाकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्व. रामरतन कोचर को काव्यांजलि के रूप में नगर के चुनिंदा कवि एंव शाइर काव्यपाठ करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे | कार्यक्रम का संचालन युवा कवयित्री कपिला पालीवाल करेंगी |

Author