Trending Now












बीकानेर, चिकित्सालय में किया गया।
राजकीय जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. प्रवीन चतुर्वेदी ने बताया कि एन.सी.डी. शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आयोजित इस शिविर में रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को गैर संचारी रोगों के लक्षणों तथा बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मुंह, फेंफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर, हर्दय रोग सुगर, ब्लड प्रेसर से सम्बन्धित सभी जांच की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताए गए।
उन्होंने बताया कि शिविर में 353 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 3 महिलाओं का पेप्स स्मियर लिया गया तथा उच्च रक्तचाप के 2 नए रोगी मिले। फिजियों थेरेपी में डॉ. ऋिषी शर्मा द्वारा 23 मरीजों को थेरेपी दी गई, उन्हें सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। शिविर में 3 लोगों की ईसीजी की गई एवं 14 मरीजों को लिपिड प्रोफाइल किया गया। शिविर में डॉ. वी.के. गांधी, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. जसविंदर गिल, डॉ. हिमांशु दाधीच ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि शिविर में जिला एनसीडी इकाई से इन्द्रजीत ढ़ाका, धनाराम (लेबटेक्निशियन) उमेश पुरोहित, निशान्त मारू ने सहयोग किया एवं आईईसी मेटिरियरल का प्रचार प्रसार आमजनता में किया।

Author