Trending Now












बीकानेर,राजस्थान दिवस, इसे राजस्थान का स्थापना दिवस भी कहा जाता है। हर वर्ष के तीसरे महीने (मार्च) की दिनाङ्क 30 को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान’ बना था।इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा बलिदान को नमन किया जाता है। यहाँ की लोक कलाएँ, समृद्ध संस्कृति, महल, व्यञ्जन आदि एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। इस दिन कई उत्सव और आयोजन होते हैं जिनमें राजस्थान की अनूठी संस्कृति का दर्शन होता है। . राजस्थान स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर 4 जन चेतना एवं कल्याण समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ! चेतना एवं कल्याण समिति एवं पार्षद संजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम 29 मार्च 2024 को संध्याकालीन 6:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ होगा ; और उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक धार्मिक भजन संगीत के साथ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा! कार्यक्रम के मुख्य निवेदक अखिलेश प्रताप सिंह पार्षद संजय गुप्ता ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकता है!

Author