Trending Now












बीकानेर,आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए पांचू पुलिस ने एक खेत से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है ।.इतनी बड़ी मात्रा में पहली बार डोडा पोस्त पकड़ा गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया की पांचू पुलिस की सफलता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने पूरी टीम को ₹25000 देने का घोषणा की है। पांचू पुलिस ने थाना अधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में 58 कट्टों में भरा हुआ डोडा पोस्त बरामद कियाः यह 58 कट्टे खेत में फसलों के पीछे छुपा कर रखे हुए थे ।लगभग 11 क्विंटल के इस डोडा पोस्त की कीमत लगभग दो करोड रुपए बताई जा रही है ।इसे छोटी-छोटी क्वांटिटी में बेचा जाने वाला था।

इसी प्रकार पांचू पुलिस ने पांचू से ही एक आदमी को 8:30 किलो ग्राम डोडा पोस्त के साथ व्यक्ति को पकड़ा है, इसके अलावा दो व्यक्तियों को 105 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया गया है तीनों कार्रवाई में कुल मिलाकर ढाई करोड़ का रोड पास नशीली सामग्री पकड़ी गई है जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना में के दौरान तलाशी अभियान जारी रहेगा । नशीली पदार्थ की तस्करी करने वालों या नगदी इधर-उधर ले जाने वाले लोगों को बख्सा नहीं जाएगा।

Author