
बीकानेर,आज शहीद दिवस पर चित्रकारों ने गुलाल व रंगो से भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव का पोर्ट्रेट बनाकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की। इस अवसर पर चित्रकारों ने युवाओ से नशा नहीं करने की अपील करते हुए नशे के दुष्परिणामो से अपने चित्रों के माध्यम प्रदर्शित किया। लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान से जुड़े चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी, मुकेश जोशी व राजकुमार ने शहर के जस्सूसर गेट के अंदर कार्यक्रम का आयोजन किया और युवाओ को शहीदों के बलिदान को याद रखने की अपील की।