
बीकानेर,होली के पावन पर्व पर हर्षो के चौक के अनेक गणमान्य जन निवासियों के द्वारा समाज सेवी धीरेंद्र कुमार हर्ष एवं एडवोकेट ओमप्रकाश हर्ष के आतिथ्य में पर्यावरण संवर्धन संरक्षण सेवा कार्य में लाखो पोधा वितरण कर इनफ्लुएंसर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवाने के उपलक्ष में एवं गौ सेवा के लिए बाल संत श्रीछैल बिहारी महाराज का हर्षो के चोक में आज शरीफ श्रीफल एवं शाल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर बालसंत श्रीछैलविहारी का भव्य अभिनंदन किया गया। उपरोक्त अभिनंदन समारोह में धीरेंद्र हर्ष वरिष्ठ एडवोकेट ओम प्रकाश हर्ष मनमोहन हर्ष करणी दान हर्ष केलाश हर्ष मोड़ा महाराज युवराज हर्ष बलदेव हर्ष का आतिथ्य रहा।