Trending Now












बीकानेर,जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वाधान में शहर की प्रतिष्ठित रंग संस्था आकांक्षा संस्थान मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर निर्मित नाटकों का एक राष्ट्रीय समागम मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर 8 से 10 अक्टूबर को आयोजित करने जा रही है । कथा सम्राट धनपत राय श्रीवास्तव जिन्हें सारा जगत मुंशी प्रेमचंद के नाम से पहचानता है, उन्हें आदरांजलि देने के लिए राष्ट्र की अग्रिम पंक्ति के रंग कलाकारों का जमावड़ा सूर्यनगरी की धरा पर 3 दिवसीय समारोह के रूप में टाउन हॉल में आयोजित होने जा रहा है,जिसमें 4 नाटकों का मंचन किया जाएगा । 8 अक्टूबर निर्वाण दिवस पर नाटक “सदगति” का मंचन मेजबान रंग संस्था आकांक्षा संस्थान द्वारा डॉक्टर विकास कपूर के निर्देशन में किया जाएगा ,9 अक्टूबर को 2 लघु नाटकों क्रमशः “सौत” एवं “कफन” का मंचन उदयपुर की रंग संस्था नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान द्वारा अमित श्रीमाली के निर्देशन में किया जाएगा । इसी क्रम में 10 अक्टूबर को सेतु सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी द्वारा सलीम राजा के निर्देशन में “बूढ़ी काकी” का मंचन किया जाएगा । समारोह के आयोजक निर्देशक डॉ विकास कपूर ने बताया कि राजस्थान में अपने आप में प्रथम बार इस प्रकार का अनूठा समारोह आयोजित हो रहा है जो एक ही व्यक्ति विशेष के सृजन पर केंद्रित कृतियों का मंचन हो रहा है ।अकादमी के सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि टाउन हॉल में मंचित सभी नाटकों में प्रवेश पूर्णता निशुल्क रहेगा एवम् नाटक 7:00 बजे आरंभ होंगे पूरे समारोह में प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की जाएगी ।

Author