Trending Now












बीकानेर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न राजकीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल और उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि कोलायत, गजनेर, रामनगर, मढ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा बीकानेर में लक्ष्मीनाथ बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में प्रभात फेरियों, रंगोली, नारा और स्लोगन लेखन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान विद्यालयों के प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्य कार्यक्रमों में सहभागी बने। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित होने वाली शिक्षक अभिभावक बैठकों में भी मतदान के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट और राजकीय बालिका विद्यालय जस्सूसर गेट में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए। आगामी दिवसों में सभी शहरी और ग्रामीण विद्यालयों द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के कार्यक्रम जारी किए जाएंगे।

Author