बीकानेर,एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ बीकानेर कला महोत्सव 2024 का समापन जैन कॉलेज ग्राउंड में हुआ। त्रिदिवसीय आयोजन में कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े कुल 412 कलाकारों-साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। इसमें से 408 कलाकार-साहित्यकार बीकानेर से जुड़े थे। इस दौरान आर्ट एंड कल्चर एग्जीबिशन, ओपन स्टेज व ग्रैंड सेंड आर्ट स्टेज पर सन लाइट व मून लाइट शो हुए। त्रिदिवसीय मून लाइट शो में पद्म श्री से पुरस्कृत म्यूजिक डायरेक्टर अली-गनी बंधु, देश के ख्यातनाम कवि अमन अक्षर, मनु वैशाली व अभिसार गीता शुक्ला, कल्चरल मॉडल व कल्चर मोटिवेटर गरिमा विजय, कत्थक आर्टिस्ट उपासना सप्रा व राहुल गंगानी, पंडित पुखराज शर्मा, शास्त्रीय गायक गौरीशंकर सोनी, शुभ्रा पारीक, ज़ुल्फ़िकार, उस्ताद गुलाम हुसैन, तबला वादक मोहित कत्थक, परमेश्वर कत्थक, भरतनाट्यम आर्टिस्ट मीनाक्षी, मोईन खान, जादूगर जहांगीर अली व शबनम, रफीक सागर आदि ने प्रस्तुति दी। वहीं ग्रैंड मून लाइट शो में हुए कैटवॉक शो भी आकर्षण का केंद्र रहे। पहली शाम मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल प्रतियोगिता हुई। जिसमें विशिष्ट मूंछों व दाढ़ी में सजे धजे देशी युवकों ने कैटवॉक की। इशाक खान भीलवाड़ा व प्रशांत वर्मा जोधपुर ने संयुक्त रूप से मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल का खिताब जीता। वहीं योगेश सेवग बीकानेर द्वितीय स्थान पर रहे। दूसरे दिन हुए रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज कैटवॉक शो ने सबका मन मोह लिया। सब जूनियर केटेगरी में निशिका गुप्ता ने रॉयल प्रिंसेज 2024 व कियांश खत्री ने रॉयल प्रिंस 2024 का खिताब जीता। वहीं जूनियर कैटगरी में इशिता कंवर रॉयल प्रिंसेज 2024 व अरिहंत कोचर रॉयल प्रिंस 2024 बनें। तीसरे दिन मिस एंड मिसेज राजस्थान ट्रेडिशनल ने संस्कृति के रंग बिखेर दिए। रौनक खत्री मिस राजस्थान ट्रेडिशनल बनीं। वहीं अंजली सोनी व पूजा सोनी रनर अप रहे। इसी तरह चारू अग्रवाल ने मिसेज राजस्थान 2024 का खिताब जीता। साक्षी मारू व आशा आचार्य रनर अप रहे। समापन कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर गरिमा विजय ने बीकानेर के 11 कलाकारों की पेंटिंग के साथ कैटवॉक कर नवाचार का प्रदर्शन किया। मून लाइट शो में अमन, मनु व अभिसार की कविताओं ने रंग जमाया तो 16 की शाम को कत्थक आर्टिस्ट राहुल व उपासना ने भी माहौल बनाया। समापन कार्यक्रम में मिस मूमल 2024 का खिताब जीतने वाली बीकानेर की बेटी पारुल विजय का पद्मश्री अली-गनी, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान के हाथों सम्मान हुआ।
महोत्सव के दौरान हुई साफा प्रतियोगिता में कमल भाटी प्रथम, नौरंग व्यास द्वितीय व ललित कच्छावा तृतीय स्थान पर रहे। हेयर स्टाइल में राधा चूरा प्रथम, सिमरजीत कौर द्वितीय व वर्षीता दरगन तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी में आकांक्षा बिस्सा प्रथम, ज्योति प्रजापत द्वितीय व लक्ष्मण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता की प्रोफेशनल कैटेगरी में किशन गहलोत, स्टूडेंट में ईशा नेवर व अमेचर में हिमांशु खत्री ने जीत हासिल की। पेंटिंग में कृष्णा जोशी प्रथम, दिलीप सिंह द्वितीय व अंजली चौधरी तृतीय स्थान पर थी। वहीं स्केचिंग में महेश नायर प्रथम, प्रियांशु स्वामी द्वितीय व आर्य पुरोहित तृतीय स्थान पर थे। इंडियन फॉक एंड क्लासिकल बीट डांस प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में समीक्षा प्रथम, दृष्टि शर्मा द्वितीय व विजय लक्ष्मी स्वामी तृतीय स्थान पर रही। वहीं सीनियर ग्रुप में अवनी खान प्रथम, अंजु तिवारी द्वितीय व योगेश जयपाल तृतीय स्थान पर रहे।आर्ट एंड कल्चर एग्जीबिशन में गांव के सेटअप बनाने में शाना इंटरनेशनल की टीम सहयोगी रही। टीम आरएनबी ग्लोबल, टीम एमएस कॉलेज सहित टीम ख़बरमंडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।