बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 22 वीं कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को होगा। इस प्रतियोगिता में कृषि विश्वविद्यालय के शैक्षणेत्तर कर्मचारी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को स्पोर्ट्स बोर्ड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खेलों के आयोजन को लेकर बनाई गई विभिन्न समितियों के समन्वयक शामिल हुए। डॉ वीर सिंह ने सभी खेलों के बेहतरीन आयोजन को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए।
कृषि विश्वविद्यालय के शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री रतन सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 मार्च तक होगा। उद्घाटन समारोह मंगलवार को सुबह 9 बजे कुलपति डॉ अरुण कुमार के मुख्य आतिथ्य में प्रशासनिक भवन के सामने स्थित मैदान में होगा। श्री शेखावत ने बताया कि शैक्षणेत्तर कर्मचारियों के बीच कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज के अलावा 100 मीटर, 400 मीटर और 15 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक खेलों को लेकर मुकाबला होगा। श्री रतन सिंह ने सभी शैक्षणेत्तर कार्मिकों को इन खेलों में हिस्सा लेने हेतु आह्वान किया है।
बैठक में कुलपति के ओएसडी इंजी विपिन लड्डा, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल, डॉ एके शर्मा, छात्र कल्याण सचिव डॉ वी.एस आचार्य, शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री रतन सिंह शेखावत, श्री महेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ रतन सिंह पुरोहित, श्री किशन सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।