Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से पूजन अनुष्ठान में समर्पित व साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में सनातन पर्वों को परंपरागत रूप से मनाने व भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान के अन्तर्गत वर्ष पर्यंत जारी अनुष्ठानों की शृंखला में संवत् 2080 के अंतिम पर्व के रूप होली के पावन दिवस पर सप्तम दिवसीय फाग महोत्सव व नागरिक संस्कृति सम्मान उत्सव का शुभारंभ 17 मार्च 2024 को नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर में पूजन पुष्प गुलाल होली भोग आदि के दिव्य व विशेष अनुष्ठान के साथ हुवा

फाग महोत्सव व परंपरा संस्कृति सम्मान उत्सव के सह प्रभारी शंकरलाल जोशी ने बताया कि पूजन अनुष्ठान में समर्पित व पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , अधिष्ठाता श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ) लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना सेवग गढ़ गणेश मंदिर के पुजारी नवरतन सेवग , चामुंडा माताजी के पुजारी श्याम देराश्री हनुमान मंदिर के पुजारी बुलाकी सेवग पुजारी महेश सेवग पुजारी नवरतन सेवग शंकर सेवग रामजी सेवग लक्ष्मीनाथ जी योग शिक्षक श्री रतन तंबोली दिलीप कुमार बिस्सा शंकर लाल जोशी संपत दायमा राकेश आसोपा पट्टूसा आचार्य महेश पारीक नवल कल्ला इंद्र सिंह श्याम लाल आचार्य शिव कुमार व्यास रजत दाधीच किशन लाल ओझा सीताराम ओझा गोविंद लाल ओझा आदि ने सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोचार से गढ़ गणेश जी का पूजन करके पुष्प व गुलाल से होली खिला करके रेवड़ी मिश्री बिस्कुटों का भोग अर्पित किया गया सभी ने गढ़ गणेश जी मंदिर से पुष्पों , पुष्प मालाये , गुलाल , रेवड़ी मिश्री के भोग प्रसाद आदि से सजी थालियो को ढोल शंख आदि की ध्वनि व जयकारे के साथ लक्ष्मी नाथ जी मंदिर पहुँचे जहां नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी को पुष्पों गुलाल लगा करके ठाकुर जी को होली खिला करके रेवड़ी मिश्री बिस्कुटों का भोग अर्पित किया गया कृष्ण राधिका के मधुर गीतों के साथ सप्तम दिवसीय फाग महोत्सव व परंपरा संस्कृति सम्मान उत्सव का दिव्य व विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ हुवा लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में स्थित सभी मंदिरों में भी पुष्पों गुलाल से होली खिलाई जा करके भोग अर्पित किया गया तत्पश्चात् सभी स्त्री पुरुषों ने पुष्प वर्षा करके व एक दूसरे के गुलाल लगा करके होली के सप्तम दिवसीय अनुष्ठान का उत्सव मनाया

लीलाधर आसोपा ने बताया कि नगर सेठ में आये सभी भक्तों को रेवड़ी मिश्री बिस्कुट के भोग का प्रसाद सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित विष्णु के दशावतार व राधा कृष्ण की तस्वीरो के साथ वितरित किया गया

राकेश आसोपा ने बताया कि सात दिवस में शहर / ज़िले के 108 से अधिक मंदिरों रम्मत के स्थानों चौक आदि पर फाग महोत्सव के दिव्य व विशेष अनुष्ठान होते हुवे भारतीय व सनातन संस्कृति में अपना योगदान निर्वहन करने वाले स्त्री पुरुषों रम्मत गेर के कलाकारों लोक गायकों कलाकारों लोक नृत्य कलाकारों आदि को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित राधा कृष्ण की तस्वीर सहित परंपरा संस्कृति सम्मान प्रदान किया जाएगा यह फाग उत्सव मंदिरों के पुजारियों व इस हेतु नियुक्त प्रभारियों व टीम के माध्यम से उस क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों संतों की उपस्थित में होगा जिसमें उस क्षेत्र के स्त्री पुरुष युवा शामिल होंगे देश व

गणेश लाल व्यास ने बताया कि दुनिया के दिव्य विशेष आलोकिक अद्वितीय परंपरा संस्कृति सम्मान उत्सव में इक्कीस हज़ार परंपरा संस्कृति सम्मान पत्र सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित राधा कृष्ण की दिव्य व विशेष तस्वीर सहित इस परंपरा में समर्पित स्त्री पुरुषों को प्रदान किया जाएगा

Author